Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: भीमावाला पुल के पास अवैध खनन से निर्माण और पर्यावरण दोनों खतरे में

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Rudra Bahadur , Date: 03/12/2025 05:08:08 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Rudra Bahadur ,
  • Date:
  • 03/12/2025 05:08:08 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: भीमावाला नाव घाट में निर्माणअधीन पुल के पिलर के समीप से टमटम मशीनस और ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा खनन किया जा रहा है।

विस्तार

उत्तराखंड: भीमावाला नाव घाट में निर्माणअधीन पुल के पिलर के समीप से टमटम मशीनस और ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा खनन किया जा रहा है। जबकि नियम के अनुसार पुल के 5 सौ मीटर दायरे में खनन प्रतिबंधित है। करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हो रहा पुल के  जड़ से खनन करना यह बताता है कि खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद है। उन्हें कानून व प्रशासन का भय नहीं है। धड़ल्ले से रात दिन अवैध तरीके से पुल के पास से खनन किया जा रहा है। क्या खनन विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं है। यदि है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है। इसी तरह से खनन किया जाता रहा  तो निर्माणाधीन फूल को खतरा पैदा हो सकता है। वहीं दूसरी ओर नदी के अंदर रहने वाले जलीय जीव जंतु जो की नदी के अंदर रहकर पर्यावरण को संतुलित करते हैं, को भी दिन-रात नदी के अंदर से आर पार हो रहे ट्रैक्टर ट्राली से गंभीर खतरा पैदा हो गया है। जब ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के इस पर से उसे पार नदी के बीच से होकर जाते हैं तो न जाने कितने जलीय जीव टायर के नीचे आकर मर जाते होंगे, जिससे उनके अस्तित्व को भी खतरा पैदा हो रहा है। जबकि सरकार द्वारा अवैध तरीके से खनन करने वालों के खिलाफ लगातार करवाई किया जा रहा है। विभाग द्वारा रात दिन निगरानी रखी जा रही है, इसके बावजूद संवेदनशील पुल के पास से खनन कर सरकार के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए जो कि पर्यावरण को तो खतरा पहुंचा रहे हैं, साथ ही नदी के अंदर रहने वाले जलीय जीव जंतु को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। दूसरी और करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण अधीन पल के  नजदीक से टमटम मशीन के द्वारा खनन करने से पुल को भी खतरा पैदा हो रहा है।

Related News

राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”

बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए

बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए

बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश: बरगवां रेलवे फ्लाईओवर निर्माण में देरी और लापरवाही के आरोप, 30% काम भी पूरा नहीं जाम से जनता परेशान


Featured News