-
☰
उत्तराखंड: रोटरी क्लब दून विकास द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: रोटरी क्लब दून विकास के तत्वावधान में आज महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर कुल लगभग 35 यूनिट रक्त एक
विस्तार
उत्तराखंड: रोटरी क्लब दून विकास के तत्वावधान में आज महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर कुल लगभग 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की सहायता हेतु सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना था। रोटरी क्लब दून विकास द्वारा आयोजित यह शिविर मानवीय सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को समर्पित रहा। इस मौके पर शिविर में क्लब सचिव दीपक मित्तल, सदस्य सुरेश रावत, मयंक जैन, दीपक मेहंदी रत्ता,लाल अरुण साहनी, एवं आशीष गुप्ता सहित अनेक रोटेरियन सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। रोटरी क्लब देहरादून विकास ने इस अवसर पर लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने का आग्रह किया और समाज में “ रक्तदान – महादान” का संदेश प्रसारित किया गया।