Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: शिवसेना ने निकाय चुनाव में भाजपा और अन्य दलों का समर्थन न करने का किया ऐलान

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 13/01/2025 10:55:38 am Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 13/01/2025 10:55:38 am
Share:

विस्तार

उत्तराखंड: हरिद्वार में निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना ने एक अहम निर्णय लिया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह भाजपा और अन्य किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं देगी। यह घोषणा शनिवार को शिवसेना के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में की। देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि हाल ही में शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यालय महाराष्ट्र में आयोजित दो दिवसीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने यह फैसला लिया कि उत्तराखंड में हो रहे नगर निगम चुनावों में भाजपा और अन्य किसी दल का समर्थन या सहयोग नहीं किया जाएगा। इस फैसले की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एकनाथ शिंदे और राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल ने प्रदेश कार्यकारिणी को दी। प्रजापति ने आगे बताया कि शिवसेना आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड की अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राजनीतिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई शिवसेना पदाधिकारी भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक दल को समर्थन करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय से आदेश प्राप्त हुआ है कि उत्तराखंड के प्रभारी पद और सभी मोर्चों को भंग कर दिया गया है। जो व्यक्ति इन पदों पर कार्यरत थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और इन पदों पर केंद्रीय स्तर से नई नियुक्तियां की जाएंगी, जिनकी घोषणा शीघ्र की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में जिला प्रमुख हरिद्वार लाखन सिंह, जिला संपर्क प्रमुख देहरादून अनिल प्रजापति, प्रदेश प्रमुख कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर, प्रदेश कोष प्रमुख सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश आईटी सचिव राजकुमार प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related News

उत्तर प्रदेश: बरेली में 'विशिष्ट बचपन पत्रिका' का विमोचन, कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित

उत्तर प्रदेश: अखंड भारतवर्ष फाउंडेशन ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारतवर्षे प्रतिभा खोज परीक्षा का किया आयोजन 

हरियाणा: मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्य करण प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024- 25 में विभाग ने किया सर्वे 

मध्य प्रदेश: रमाकांत पिप्पल ने कल्याण सिंह कंसाना की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश: 10 फरवरी को मनाया जाएगा हजरत सैयद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह आले का दूसरा सालाना उर्स 

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में चुनार में टनल फर्नेस स्थापित होने से स्थानीय उद्यमियों में खुशी  


Featured News