Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: रजत पदक जीतक दीक्षा तिवारी ऐतिहासिक सफलता अर्जित कर्ली

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 03/10/2024 03:14:53 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 03/10/2024 03:14:53 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: सी बी एसई की जोनल प्रतियोगिता में भी चार रजत पदक जीतने में कामयाब रही किसी के साथ खेलो नाथ जॉन मैं भी एक कान से पदक के साथ नगद पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया गौरतलब है, कि पीडीएस हरिद्वार में अध्यनरत 12वीं की छात्रा दीक्षा तिवारी मैं 23 दिसंबर को दिसंबर सितंबर हल्द्वानी गोलापर स्टेडियम में आयोजित राज्य खेल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक एक रजत पदक के साथ सफलता चरम पर लहराया।

विस्तार

उत्तराखंड: सी बी एसई की जोनल प्रतियोगिता में भी चार रजत पदक जीतने में कामयाब रही किसी के साथ खेलो नाथ जॉन मैं भी एक कान से पदक के साथ नगद पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया गौरतलब है, कि पीडीएस हरिद्वार में अध्यनरत 12वीं की छात्रा दीक्षा तिवारी मैं 23 दिसंबर को दिसंबर सितंबर हल्द्वानी गोलापर स्टेडियम में आयोजित राज्य खेल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक एक रजत पदक के साथ सफलता चरम पर लहराया। दीक्षा ने 100 मीटर बटरफ्लाई मैं रजत पदक वह 200 मी मैक्स रिले वह महिला रिले में दो स्वर्ण पदक जीते वह भाई से 25 सितंबर को ज शाहपुर में आयोजित सीबीएसई जोनल प्रतियोगिता में चार रजत पदों पर कब्जा जमाया। बटरफ्लाई 100 मी 400 मीटर 800 मीटर 200 मी फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता इसी प्रकार से चंडीगढ़ में आयोजित 28 29 सितंबर को खेलो इंडिया नाथ नगद पुरस्कार तथा एक कांस्य पदक जीत कर धर्म नगरी का मान बढ़ाया तथा 11 अक्टूबर को भुवनेश्वर में होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर तेरा की प्रतियोगिता में दीक्षा तिवारी उत्तराखंड की ओर से प्रतिभागी करेगी।

दीक्षा तिवारी की सफलता में उनके माता श्री तांबरे तिवारी पिता अजय तिवारी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं परिवार में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है, तथा पूर्वांचल उत्थान संस्था का आशुतोष पांडे महासचिव बी एन राव पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष बीके त्रिपाठी राज तिवारी संगम सहित अन्य धार्मिक वह संस्थाओं के लोगों ने दीक्षा तिवारी को शुभकामनाएं देने के साथ उनके माता-पिता को बधाई दी।