Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ, ग्राम पंचायत ककरबाहा सेल्समैन द्वारा पैसों में वितरित किया जा रहा राशन

मुख्यमंत्री योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश   Published by: Vivek Kumar Rai , Date: 23/01/2023 10:14:58 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Vivek Kumar Rai ,
  • Date:
  • 23/01/2023 10:14:58 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश के बड़ागांव धसान तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ककरबाहा में सेल्समैन द्वारा मुख्यमंत्री योजना का फ्री बाला राशन पैसो में वितरित किया जा रहा है।

विस्तार

मध्य प्रदेश के बड़ागांव धसान तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ककरबाहा में सेल्समैन द्वारा मुख्यमंत्री योजना का फ्री बाला राशन पैसो में वितरित किया जा रहा है। जब पत्रकारों को इसकी खबर लगी और सेल्समैन से पूछा गया तो सेल्समैन के पास कोई जबाव नहीं मिला ग्राम पंचायत ककरबाहा के ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि, सेल्समैन राशन पैसों में वितरित कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि, सेल्समैन के द्वारा फ्री बाले राशन के रुपये लिए जाते है। अगर ग्रामीण रुपये नहीं देते तो राशन नहीं दिया जाता है।