-
☰
जयपुर चंडीगढ़ हाईवे d-152 पर दुबलाना गांव के पास कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस
जयपुर चंडीगढ़ हाईवे d-152 पर दुबलाना गांव के पास कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर चंडीगढ़ हाईवे टोल प्लाजा पर गांव दुबलाना के पास कट की मांग को लेकर के धरने पर बैठे आसपास के सभी ग्रामवासीयों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े शांतिपूर्वक से मनाया।
विस्तार
जयपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर चंडीगढ़ हाईवे टोल प्लाजा पर गांव दुबलाना के पास कट की मांग को लेकर के धरने पर बैठे आसपास के सभी ग्रामवासीयों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े शांतिपूर्वक से मनाया। वह उनसे पूछा गया कि वह धरने पर बैठे हैं इस धरने पर बैठने के बाद में क्या कोई प्रशासन या अधिकारी आपके पास आया है। अगर आया है तो उन्होंने क्या आश्वासन आपको दिया है और वह कब तक आपकी मांग पूरी करते हैं इस सवाल के जवाब में में ग्रामीणों का कहना है, कि अभी तो प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं करी है। वह सिर्फ आश्वासन देकर गए हैं कि हम जल्दी इसके बारे में विचार करेंगे, और आप का मुद्दे पर प्रशासन से बात करेंगे आज ग्रामीणों ने बताया की अगर सरकार और प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी तो हम 27 तारीख के बाद में भूख हड़ताल पर बैठेंगे और हमारे साथ में गांव की सभी महिलाएं और बुजुर्ग भी बैठेंगे इसके बाद में हम पूरा हाईवे जाम करेंगे अगर प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं करता है तो।