Contact for Advertisement 9650503773


डकैती की तैयारी करते बदमाश चढे पुलिस के हत्थे, थाना नरसिंहगढ़ पुलिस की समझदारी से एक बड़ी घटना होने से बची 

डकैती की तैयारी करते बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

डकैती की तैयारी करते बदमाश चढे पुलिस के हत्थे - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश,नरसिंहगढ़   Published by: Jafar Mohammad Quresh , Date: 26/09/2022 04:59:35 pm Share:
  • मध्य प्रदेश,नरसिंहगढ़
  • Published by: Jafar Mohammad Quresh ,
  • Date:
  • 26/09/2022 04:59:35 pm
Share:

संक्षेप

नरसिंहगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे मारुति नंदन मंदिर के आगे स्थित एनएचएआई टॉयलेट के पीछे इकट्टे होकर डकैती डालने की बना रहे थे योजना मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश

विस्तार

नरसिंहगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे मारुति नंदन मंदिर के आगे स्थित एनएचएआई टॉयलेट के पीछे इकट्टे होकर डकैती डालने की बना रहे थे योजना मुखबिर की सूचना पर दी गई दबिश

05 बांस के लट्ठ, 01 लोहे की टामी, 02 चाकू, 01 रस्सी, मिर्ची पावङर सहित जप्त किया। 

अपराधों की रोकथाम एवं बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से) के विशेष निर्देशों के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. नरसिंहगढ़ भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना नरसिंहगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों की धरपकड करने का सघन प्रयास किया जा रहा है।     

इसी तारतम्य में 25 सितंबर को विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना मिली कि 5-6 लोग मारुति नंदन मंदिर के आगे नहर वाले ढाबे के पास स्थित एनएचएआई के टॉयलेट के पीछे लट्ठ- टॉमी लेकर बैठे हैं, जो पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है। 

मुखबिर की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके की कार्यवाही हेतु टीमे बनाई जाकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर छिपकर देखा तो 5-6 व्यक्ति बैठे हुए थे जिनकी बातों को छिपकर सुना गया, वे लोग पेट्रोल पंप लूट करने की बात करते हुए आपस में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे कि पेट्रोल पंप पर रात में कोई नहीं रहता है केवल दो लोग रहते हैं 4-5 लाख रुपए सिलक के रखे होंगे कोई मिलेगा तो बांध के मारेंगे सालों को बात कर रहे थे सभी लोग मुंह पर कपड़ा बांधे रहेंगे और अगर कोई आनाकानी करे तो अपने हथियारों से उन्हें मारेंगे और भाग जाएंगे। 

अपराध करने की योजना बनाते लोगों की बातों को सुनकर योजना का पूर्ण विश्वास होने पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर 05 व्यक्तियों को पकडा एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया मौके मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों के नाम पते पूछे जिन्होंने अपने नाम विक्रम यादव उम्र 40 साल निवासी होली कूट नरसिंहगढ़, भंवर सिंह गौड़ उम्र 31 साल निवासी टिपटई तहसील नरोजाबाद जिला उमरिया, ओमप्रकाश जाटव उम्र 28 साल निवासी गढ़ाकोटा जिला सागर, सागर कुचबंदिया उम्र 22 साल निवासी गंज मोहल्ला बजरंग चौराहा सीहोर, अरविंद कुचबंदिया उम्र 20 साल निवासी छोला मंदिर भोपाल को हिरासत में लिया गया। 

उक्त व्यक्तियों से प्रथक प्रथक 05 लाठी 01 लोहे की टामी, दो चाकू, 01 रस्सी, मिर्ची पावङर सहित मसरूका समक्ष पंचान विधिवत मौके से जप्त किया गया, आरोपियान का कृत्य  अपराध धारा 399, 402 भादवि एवं  25,(1)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से 05 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी मुकेश उर्फ दुर्गा भील निवासी धनौरा थाना सारंगपुर का फरार होने में सफल रहा जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

आरोपियान का कृत्य धारा 399, 402 भादवि, 25(1)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से अपराध क्रमांक 553/2022 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।