Contact for Advertisement 9650503773


दो करोड़ के आवंटन से विभागीय अमले की मौजूदगी में असम करीमगंज जिले के मॉडल कृष्णानगर गांव में 1350 मीटर सड़क का काम शुरू किया गया। 

कृष्णानगर गांव में 1350 मीटर सड़क का काम शुरू किया गया। 

कृष्णानगर गांव में 1350 मीटर सड़क का काम शुरू किया गया।  - Photo by : NCR Samachar

असम  Published by: Sachindra Sharma , Date: 25/01/2023 03:58:18 pm Share:
  • असम
  • Published by: Sachindra Sharma ,
  • Date:
  • 25/01/2023 03:58:18 pm
Share:

संक्षेप

असम: करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा उन्नयन प्रखंड अंतर्गत दरगारबंद ग्राम पंचायत मॉडल कृष्णानगर गांव में 1350 मीटर मिट्टी भरने का कार्य 24 जनवरी (मंगलवार) को गांव के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरू किया गया। 75 साल से उक्त गांव के लोगों को मानसून के मौसम में तरह-तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता था।

विस्तार

असम: करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा उन्नयन प्रखंड अंतर्गत दरगारबंद ग्राम पंचायत मॉडल कृष्णानगर गांव में 1350 मीटर मिट्टी भरने का कार्य 24 जनवरी (मंगलवार) को गांव के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरू किया गया। 75 साल से उक्त गांव के लोगों को मानसून के मौसम में तरह-तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता था। एक तरफ सिंगला नदी का तटबंध और दूसरी तरफ कीचड़ भरी सड़कों ने सरकारी और निजी व्यावसायिक स्कूल के छात्रों सहित मरीजों का जीना मुहाल कर दिया है। इस लिहाज से राताबाड़ी विधायक विजय मालाकार जल संसाधन विभाग मंत्री पिशुज हजारिका के गांव की पूरी समस्या के समाधान की गुहार के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क की मिट्टी भरने के लिए राशि आवंटित की है। हालांकि, आवंटित राशि दो करोड़ बताई जाती है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि काम पूरा होने में करीब दो से तीन माह का समय लगेगा। दुल्लभछड़ा सहकारी समिति के सचिव दीपन सिन्हा, लालछड़ा  अध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला भाजपा मोर्चा के महासचिव प्रणब मुखर्जी, विश्वजीत कैरी समाजसेवी, दरगारबंद ग्राम पंचायत अध्यक्ष हेमचंद्र चटार्जी, जल संसाधन विभाग के राणा पंडित, पक्ष प्रभारी व कृष्णानगर के ग्रामीण शामिल रहे।

असम करीमगंज संवाददाता सचिंद्र शर्मा।