Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले में महिला के साथ हुआ अत्याचार 

- Photo by :

  Published by: Rajendra Singh , Date: 02/05/2024 12:33:54 pm Share:
  • Published by: Rajendra Singh ,
  • Date:
  • 02/05/2024 12:33:54 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाने का होने से पीड़ित महिला ने यहां रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोबाइल ओर वीडियो कॉल कर अधेड़ महिला से दोस्ती कर उसका एडिट कर अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर ओर गिफ्ट के नाम पर लगभग 15 लाख रुपए ऐठने का मामला पुलिस ने दर्ज किया हैं। मामले की जांच थानाधिकारी करेंगे।

विस्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाने का होने से पीड़ित महिला ने यहां रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोबाइल ओर वीडियो कॉल कर अधेड़ महिला से दोस्ती कर उसका एडिट कर अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर ओर गिफ्ट के नाम पर लगभग 15 लाख रुपए ऐठने का मामला पुलिस ने दर्ज किया हैं। मामले की जांच थानाधिकारी करेंगे।

थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया की क्षेत्र की एक 54 वर्षीय महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दी हैं।जिसमें बताया गया कि एक महीने पहले 2 अप्रैल को महिला के मोबाइल पर किसी राजू नाम के व्यक्ति का कॉल आया।उसके बाद वो उसे लगातार कॉल कर  महिला से अच्छी अच्छी बाते करने लगा और वीडियो कॉल भी कर उसने महिला से अच्छा व्यवहार बना अपने प्रभाव में ले लिया।


उसके बाद उसने बताया की उसने अपना नाम मनोज बता इसी नाम से उसका मोबाइल नंबर सेव करने को कहा।आरोपी ठग राजू उर्फ मनोज ने महिला को कॉल कर कहा की उसका बहुत बड़ा कारोबार हैं।ओर उसके लिए एक गिफ्ट भेजा हैं,उसे छुड़ा लेना।इसके बाद महिला को किसी दूसरे व्यक्ति ने कॉल कर विदेश से मंहगा गिफ्ट आने ओर कस्टम से छुड़वाने के लिए 50 हजार रु की मांग कर सबंधित नंबर पर ट्रांसफर करने को कहा। महिला ने इमित्र से यह रुपए ट्रांसफर करवा दिए।


उसके बाद करोड़ों की  कीमती गिफ्ट के पकड़े जाने ओर उसे छुड़ाने के नाम पर दो लाख और ट्रांसफर करवा दिए।  बाद उसे अलग अलग नंबरों से उसे धमकियां के साथ रुपए की डिमांड होने लगी।जिस पर महिला ने रुपए नहीं होने की बात बता देने से इंकार कर दिया।इसके बाद आरोपी ठग ने  पीड़िता को उसी का एक एडिटेड वीडियो भेजा।जिसमें चेहरा तो महिला का था पर शरीर दूसरी महिला का था।महिला का चेहरा चिपकाया हुआ था।इसके बाद इस वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर रूपयो की डिमांड की गई। 


ओर महिला से लगभग 15 लाख रु ऐठ लिए।महिला ने अपने जेवर बेंच कर यह रुपए दिए। महिला के प्रताड़ित होने के बाद डर के मारे  परिजनों को यह नही बताया। परिजनों को ईमित्र संचालक ने महिला के द्वारा राशि ट्रांसफर किए जाने पर के जानकारी दी। तब महिला ने उन्हें बताया।साइबर सेल में शिकायत करने पर जिन पर ठगो के नंबरों की डिटेल निकाली गई और उनके खातों को सीज कर दिया गया। 

मामला कपासन थाने का होने से पीड़िता ने यहां रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।जिसकी जांच स्वयं एसएचओ करेंगे एवं महिला ने उन्हें बताया साइबर सेल में शिकायत करने पर जिन पर ठगों के नंबरो की डिटेल निकाली गई और उनके खातों को सीज कर दिया गया है। 


Featured News