Contact for Advertisement 9650503773



विश्व भर में मनाया जा रहा है 'साइकिल दिवस', जाने साइकिल चलाने के फायदे 

world's bicycle day

world's bicycle day - Photo by : social media

  Published by: admin , Date: 03/06/2022 03:36:26 pm Share:
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 03/06/2022 03:36:26 pm
Share:

संक्षेप

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून 2018 के दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और तब से इस पर्व को हर साल पूरी दुनिया में आज के दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का प्रस्‍ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्‍जेक सिबिल्‍सकी ने याचिका के तौर पर दी थी।

विस्तार

साइकिल दुनिया मैं काफी लम्बे समय से चलने वाला परिवहन है, साइकिल सबसे आसान वहां है जिसे बचो से लेकर भूढ़े लोग भी बहुतआसानी सचला सकते है। हर साल 3 जून को दुनियाभर में साइकिल चलाने और साइकिल चलाने  के फायदे  सभी जन जागरूकता बढ़ाने के उद्धेश्य से साइकिल दिवस बहुत  जोर शोर से मनाया जाता है। इसके फायदों की बात करें तो साइकिल परिवहन का सरल साधन तो है ही, साथ ही यह पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।   .

अगर इससे जुड़ी शारीरिक और मानसिक रोगो से नियत पायने के फायदे की बात करे तो प्रातः सुबह उठकर रोजाना आधा घंटा साइकिलिंग करने से  हमें मोटापे, हृदय रोग, मानसिक बीमारी, मधुमेह और गठिया आदि जैसी कई कई बीमारियों से बचा जा सकता है। 
संयुक्त राष्ट्र  महासभा ने 3 जून 2018 के दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और तब से इस पर्व को हर साल पूरी दुनिया में आज के दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का प्रस्‍ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्‍जेक सिबिल्‍सकी ने याचिका के तौर पर दी थी। दरहसल 1990 मैं साइकिल का दौर बहुत जयदा था परन्तु नई -नई मशीनों के आने से इसका महत्व खत्म होता चला गया दोबारा साइकिल  का महत्व लोगो को समझने क लिए इस दिवस को मानाने की घोषणा की गयी और इस दिन को वर्ल्ड'स  साइकिल डे पर मानाने लगे।
इस दिवस को मनाने के पीछे सदस्य राज्यों को विभिन्न विकास रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करने और अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, उपराष्ट्रीय, क्षेत्रीय विकास नीतियों और कार्यक्रमों में साइकिल को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।इस दिवस को मानाने का उद्येश्य यह है किआज की दुनिया सभी इतने व्यस्त है की उन्हें अपने शरीर को फिट रखने के लिए वक़्त नहीं मिल पाता और इस दिवस को मानाने से लोग अपने आप को प्रोत्साहित करेंगे और इसका प्रभाव उनके शारारिक और मानसिक तनाव को दूर करेगा। 

साइकिलिंग के बहुत से फायदे है

1. साइकिलिंग पर्यावरण में को सुरक्षित रखती है। 
2 . प्रातः सुबह आधे घंटे साइकिल चलने से शरीर फिट रहता हिअ और मोटापा नहीं चड़ता।  
3 . साइकिलिंग से इम्यून सिस्टम और पाचन क्रिया ठीक रहती है।
4 . रोजाना साइकिलिंग से दिमाग मैटेज होता है और शरीर मैं फुर्ती रहती है।
5 . साइकिलिंग सबसे सस्‍ता परिवहन साधन है।
6 . -साइकिलिंग से लंग्स व  हृदय रोग होने क असर काम होते है और जल्दी बीमारियां नहीं लगती।

19/04/2024
11/04/2024
08/04/2024
04/04/2024
03/04/2024
03/04/2024
03/04/2024
23/03/2024