Contact for Advertisement 9650503773


फूलचंद मालवीय/मध्य प्रदेश: विश्व मूलनिवासी सांस्कृतिक चेतना कार्यक्रम" रहा सफल 

- Photo by :

  Published by: , Date: 10/08/2024 05:18:17 pm Share:
  • Published by: ,
  • Date:
  • 10/08/2024 05:18:17 pm
Share:

संक्षेप

फूलचंद मालवीय/मध्य प्रदेश: हुजन समाज पार्टी वि. स. इकाई कोटा के तत्वाधान में "विश्व मूलनिवासी सांस्कृतिक चेतना कार्यक्रम" सफल रहा। डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन कोटा से स्तंभ चौक तक सैकड़ो की भीड़ में रैली निकाला  गया तत्पश्चात मंचीय  कार्यक्रम किया गया । इस बैठक में  मुख्य अतिथि हेमचंद मिरी (जिला अध्यक्ष बसपा बिलासपुर  छ. ग. ) उपस्थित रहे ।

विस्तार

फूलचंद मालवीय/मध्य प्रदेश: हुजन समाज पार्टी वि. स. इकाई कोटा के तत्वाधान में "विश्व मूलनिवासी सांस्कृतिक चेतना कार्यक्रम" सफल रहा। डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन कोटा से स्तंभ चौक तक सैकड़ो की भीड़ में रैली निकाला  गया तत्पश्चात मंचीय  कार्यक्रम किया गया । इस बैठक में  मुख्य अतिथि हेमचंद मिरी (जिला अध्यक्ष बसपा बिलासपुर  छ. ग. ) उपस्थित रहे ।


विशिष्ट अतिथि मा. फूलचंद भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता , महेश दिवाकर  जिला सचिव बसपा  व हिराशाह नेताम जी( ब्लॉक अध्यक्ष  GGP कोटा ) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की सफल संचालन व अध्यक्षता शिव प्रसाद (अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कोटा) ने किया । कोटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली  विभिन्न ग्रामो के आदिवासी साथियों ने बड़ चढ़कर भाग लिया। जिसमे  सत्य प्रकाश मरावी विनोद पोर्ते जी, गुरु जगत ,  साथ - साथ  राकेश सोनवानी आलोक बर्मन सुभाष अनंत जी, गोविंदा लहरे  आशीष जी,   विद्यार्थी शालिनी श्रीवास श्रृष्टि अनंत के साथ साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मा. मिरी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य के द्वारा आर्थिक सामाजिक राजनीतिक आदि पहलुओं पर सभी के मन को मिशन में मुग्ध कर दिया ।

सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को मिलकर  सफल बनाएं इसके लिए कोटा विधानसभा आप सब का आभार प्रकट करती है बिरसा मुंडा जी अमर रहे बाबा साहेब अमर रहे जय भीम  जय जोहार जय मूलनिवासी जय भारत ।