-
☰
महाराष्ट्र: बल्लारपुर में 24वां ISKF नेशनल कराटे कॉम्पिटिशन और ऑल इंडिया शोटो कप आयोजित, 200+ खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
- Photo by :
संक्षेप
महाराष्ट्र: इस कॉम्पिटिशन को इंटरनेशनल शोटोकन कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया था और कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज़ करने की पूरी ज़िम्मेदारी ISKF महाराष्ट्र और शौर्य
विस्तार
महाराष्ट्र: इस कॉम्पिटिशन को इंटरनेशनल शोटोकन कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया था और कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज़ करने की पूरी ज़िम्मेदारी ISKF महाराष्ट्र और शौर्य कराटे क्लब बल्लारपुर को सौंपी गई थी। दो दिन के प्रोग्राम में पहले दिन कराटे ट्रेनिंग और दूसरे दिन कराटे कॉम्पिटिशन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बल्लारपुर नगरपालिका की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष श्रीमती अलकाताई वाढई ने किया। प्रोग्राम के मेन ऑर्गनाइज़र ISKF इंडिया के प्रेसिडेंट श्री संजीव एस. कुबड़े, सेक्रेटरी श्री भोइरबज्योति हज़ारिका, वाइस प्रेसिडेंट श्री अजय वी. खोबरागड़े, जॉइंट सेक्रेटरी श्री बालू बालप्पा, ट्रेज़रर श्री अमन कुमार, मेंबर श्री देबाशीष सैकिया, श्री सुदामा कुमार थे। प्रोग्राम की शुरुआत दीप जलाकर हुई और स्टेज पर आए मेहमानों का स्वागत किया गया। प्रोग्राम के आखिर में, मुख्य अतिथि अलका वाढई ने अपनी स्पीच में बाहर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया और कराटे की इंपॉर्टेंस बताते हुए कहा कि आज के समय में लड़कियों और महिलाओं को इसकी ट्रेनिंग लेना ज़रूरी है और लड़कों को भी इसे स्कूल में सीखना ज़रूरी है। इस कॉम्पिटिशन में 200 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और बाहर के खिलाड़ियों में बिहार स्टेट ने पहला, कर्नाटक ने दूसरा और असम ने तीसरा स्थान हासिल करके कॉम्पिटिशन में अपनी जगह पक्की की। महाराष्ट्र राज्य के खिलाड़ियों में बल्लारपुर के शौर्य कराटे क्लब ने पहला स्थान, चंद्रपुर कराटे क्लब ने दूसरा स्थान और गढ़चिरौली के कराटे खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान जीता। इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता बड़ी संख्या में मौजूद थे और उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना की।