Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती धूमधाम से मनाई, विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि

- Photo by : social media

छत्तीसगढ़  Published by: Rupendra Sinha , Date: 29/12/2025 06:00:12 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Rupendra Sinha ,
  • Date:
  • 29/12/2025 06:00:12 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ग्राम खमतराई में आयोजित भव्य कबड्डी प्रतियोगिता एवं मंडई मेला तथा रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी लोककला मंच कार्यक्रम में मुख्य

विस्तार

छत्तीसगढ़: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ग्राम खमतराई में आयोजित भव्य कबड्डी प्रतियोगिता एवं मंडई मेला तथा रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी लोककला मंच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हुए l इस सांस्कृतिक संध्या में अनुराग धारा स्वर एवं कवयित्री कविता वासनिक तथा हिमानी वासनिक (राजनांदगांव) की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने ग्राम पंचायत बसनी की सरपंच प्रीति यदु की मांग पर कहा कि ग्राम के विकास से संबंधित मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया गया। वही विधायक साहू ग्राम खमतराई मे खेल प्रतिभा एवं सांस्कृतिक चेतना को सराहनीय बताया गया। इसी क्रम में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक–02, विद्यानगर एवं ग्राम बसनी में जयंती कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुए।

विद्यानगर कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने की। साथ मे पार्षद रीता पाण्डेय, गौरव साहू, भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी, समाजसेवक राजेश शर्मा, गेंदलाल चतुर्वेदी, हरीबांधे, लखन लाल रात्रे, माखन अनंत, संतोष रात्रे, देवनाग बांधे, सूरज लाल, मिथलेश मांडले, महादेव कौशल, संतोष बघेल, विक्की टोंद्रे, प्रकाश अनंत, तारण नवरंगे सहित समस्त सतनामी समाज के पदाधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने सतनाम धर्म के प्रतीक जैतखाम एवं बाबा गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने “जय बाबा गुरु घासीदास” के जयघोष के साथ अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश सत्य, अहिंसा और समानता पर आधारित है, जो आज भी समाज को सही दिशा देता है। 

उन्होंने कहा कि बाबा जी ऐसे महान संत हैं जिनकी जयंती केवल एक दिन नहीं, बल्कि महीनों तक श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। उन्होंने समाज को नशाखोरी जैसी कुरीतियों से दूर रहकर सत्य के मार्ग पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना भी की गई। विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर ही एक समरस, न्यायपूर्ण और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार “सबका साथ–सबका विकास” के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और सतनामी समाज के युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया किअनुसूचित जन जाति के बच्चों को उच्च शिक्षा, विशेषकर पायलट बनने की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए सरकार द्वारा 15–15 लाख रुपये तक की सहायता का प्रावधान किया गया है, ताकि समाज के बच्चे आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार कर सकें। कार्यक्रम सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गरिमा और श्रद्धा के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुए।