Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, DC और SSP ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

- Photo by : social media

झारखण्ड  Published by: Rohit Kumar Vishwakarma , Date: 29/09/2025 11:50:26 am Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Rohit Kumar Vishwakarma ,
  • Date:
  • 29/09/2025 11:50:26 am
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

विस्तार

झारखण्ड: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में रविवार को धनबाद उपायुक्त (डीसी) श्री आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रभात कुमार ने जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा कर पूजा पंडालों और मेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च पुलिस केंद्र से शुरु होकर बैंक मोड़, धनसार, कतरास मोड़, झरिया, इंदिरा चौक, लोदना, फुसबंगला, जोरापोखर, डिगवाडीह, पाथरडीह,गौशाला मोड़, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, एगयारकुंड, कालूबथान, पंचेत, चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी , मुगमा, मैथन, निरसा, गोविंदपुर होकर गुजरा। निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक आदेशों का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए। समिति सदस्यों को भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन की व्यवस्था, आपात स्थिति में त्वरित निकासी मार्ग और बिजली कनेक्शन की जांच जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। डीसी श्री आदित्य रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों और मेलों में सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस गश्त, सीसीटीवी कैमरे और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। एसएसपी महोदय न कहा कि किसी भी तरह की सूचना अथवा शिकायत के लिए धनबाद पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर  8210840901  या फिर 9262998499 पर भी लोग सम्पर्क कर सकते हैँ। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। वरीय पदाधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाये। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें। किसी भी तरह की अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, एसएसपी श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋतविक श्रीवास्तव, एडीएम विधि व्यवस्था श्रीमती हेमा प्रसाद, एसडीएम श्री राजेश कुमार,  एसडीपीओ सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मनिक बाखला,  डीएसपी मुख्यालय श्री शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत विभिन्न अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन के कई अन्य पदाधिकारी व जवान भी शामिल थे।