Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: गाडरवारा में नवरात्रि पर माई की महापंचायत के तहत पौधा रोपण अभियान शुरू 

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 29/09/2025 02:10:05 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 29/09/2025 02:10:05 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: गाडरवारा।माई की महापंचायत के माध्यम से अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे जी के आव्हान पर इस नवरात्रि में हर समिति एक पौधा मां जगत जननी के नाम पर रोपित करने की अपील पर स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी जय स्तंभ के पीछे नव शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में पौधे का ड्रम में रोपण किया, जिसे नवरात्रि बाद में दूसरी जगह स्थानांतरण किया जाएगा। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: गाडरवारा।माई की महापंचायत के माध्यम से अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे जी के आव्हान पर इस नवरात्रि में हर समिति एक पौधा मां जगत जननी के नाम पर रोपित करने की अपील पर स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी जय स्तंभ के पीछे नव शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में पौधे का ड्रम में रोपण किया, जिसे नवरात्रि बाद में दूसरी जगह स्थानांतरण किया जाएगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अमित श्रीवास ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन में हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए। इस वर्ष हमारी समिति ने एसडीएम महोदय के आव्हान पर पौधे का रोपण किया। यह बहुत ही अनुकरणीय पहल है जिसमें शहर की समस्त दुर्गा उत्सव समितियो को अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए।