Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: करौली में बसपा का संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Ajay Saxena , Date: 29/09/2025 03:07:33 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Ajay Saxena ,
  • Date:
  • 29/09/2025 03:07:33 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: राजस्थान जिला करौली विधानसभा क्षेत्र करौली 28 सितंबर 2025 को बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय संगठन समीक्षा प्रशिक्षण शिविर करौली में आयोजित हुआ, जिसमें जिला और विधानसभा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया गया। 

विस्तार

राजस्थान: राजस्थान जिला करौली विधानसभा क्षेत्र करौली 28 सितंबर 2025 को बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय संगठन समीक्षा प्रशिक्षण शिविर करौली में आयोजित हुआ, जिसमें जिला और विधानसभा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया गया। एवं परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए। दिशा निर्देश विस्तार से बताए गए इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य बसपा को करौली जिले में और मजबूत बनाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर सी पी सिंह स्टेट कोऑर्डिनेटर राजस्थान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बसपा थे। विशिष्ट अतिथि एड बनवारी लाल बेरवा स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा राजस्थान हनुमान सहाय जगरवाल स्टेट कोऑर्डिनेटर बसपा राजस्थान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट प्रेम बारूपाल प्रदेश अध्यक्ष बसपा राजस्थान सुरेश धरमपुरा जोन प्रभारी ने की साथ में श्री शिव सिंह जाटव जिला प्रभारी श्री जमुना लाल जाटव जिला प्रभारी श्री सुरेश चंद दयतवाल जिला प्रभारी श्री मदन लाल बैरवा जिला प्रभारी श्री दौलत सिंह जाटव जिला अध्यक्ष करौली श्री मनोज सेनी उपाध्यक्ष श्री रामधन महासचिव श्री संतोष ठेकेदार श्री सुमेध जगरवाल आदि प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बसपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही परम आदरणीय बहन मायावती जी के नेतृत्व में बसपा द्वारा किए जा रहे सामाजिक न्याय के प्रयासों पर भी चर्चा हुई इस आयोजन से करौली जिले में बसपा की संगठनात्मक गतिविधियों को और गति मिलने की उम्मीद है करौली में आयोजित यह कार्यक्रम बसपा की मजबूती और एकजुटता का प्रतीक है। बसपा का यह संगठनात्मक प्रयास बहुजन समाज के उत्थान और अधिकारों की लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए है। पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और समर्पण का संचार हुआ है बसपा का लक्ष्य सामाजिक परिवर्तन और न्याय के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है। बसपा की यह पहल करौली जिले में पार्टी की सक्रियता को दर्शाती है और आगामी चुनावों में पार्टी की मजबूत उपस्थिति का संकेत देती है। बहुजन समाज पार्टी सामाजिक न्याय और समानता के अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है और निरंतर अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है।