-
☰
राजस्थान: कर्नल राठौड़ ने विकास कार्यों की करी समीक्षा, अधिकारियों को पूरा करने के दिए निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जयपुर शुक्रवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारी , तहसीलदार, विकास अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पीएचईडी, पंचायती राज विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई।
विस्तार
राजस्थान: जयपुर शुक्रवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारी , तहसीलदार, विकास अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पीएचईडी, पंचायती राज विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और पिछली बैठकों में पारित प्रस्तावों को जल्द पूरा कराने पर विशेष जोर दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से जुड़े कार्यों की स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए, ताकि जमीनी स्तर पर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके। इसके साथ ही कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेजी से पूरा कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 113 करोड़ रूपए की सहायता राशि से बनने वाली सड़कों के निर्माण की प्रगति के बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र का समग्र विकास उनका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों से माच्छरखानी और ज्वालामाता मंदिर क्षेत्र में बनने वाली सड़क निर्माण में तेजी लाने को ताकीद किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले सारे विकास कार्यों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि उनकी प्रगति के बारे में पता चल सके कि कितने काम पेंडिंग हैं और कितने पूरे हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने चल रहे विकास कार्यों की तस्वीरें भी उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आसलपुर में खेल मैदान के निर्माण के लिए जल्द ही स्वीकृत कराने के भी निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में पेयजल की उपलब्धता पर मॉनिटरिंग करते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए जल्द से जल्द सारे कनेक्शन का काम पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर जगह इतना शानदार काम हो रहा है इनमें और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है ताकि ग्राम पंचायतों का विकास तेजी से हो और आखिरी छोर तक लोगों के पास सुविधाएं पहुंचे। उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जोबनेर की ग्राम पंचायत बस्सी नागा में 50 बीघा में बनने वाले पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण पर विस्तार से जानकारी ली। बीकानेर के पशु चिकित्सा यूनिवर्सिटी के बाद ये राजस्थान का दूसरा पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय होगा। इससे पशुपालन, कृषि एवं अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बैठक में डूंगरी कलां स्थित जयरामपुरी आश्रम गौशाला में टीनशेड व विकास कार्य, सांगा का बास तथा कुड़ियों का बास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण और भैंसावा ग्राम पंचायत तथा करणसर ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
उत्तर प्रदेश: अटल स्मृति सम्मेलन में देवेंद्र चौधरी ने दिया संबोधन
छत्तीसगढ़: बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती धूमधाम से मनाई, विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़: नवनियुक्त कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने साप्ताहिक जनचौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं
तेलंगाना: जकैर हुसैन जावेद ने बार काउंसिल सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल