-
☰
उत्तर प्रदेश: नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने ग्राम उंचडीह में नवनिर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: विंध्यधाम मीरजापुर के नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के गैपुरा मण्डल अंतर्गत ग्राम उंचडीह में नवनिर्मित ट्यूबवेल का विधिवत उद्घाटन कर उसे ग्रामवासियों को
विस्तार
उत्तर प्रदेश: विंध्यधाम मीरजापुर के नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के गैपुरा मण्डल अंतर्गत ग्राम उंचडीह में नवनिर्मित ट्यूबवेल का विधिवत उद्घाटन कर उसे ग्रामवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कहा कि ट्यूबवेल के शुरू होने से क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की सुविधाएं सुदृढ़ होंगी, जिससे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष तथा दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पेयजल एवं सिंचाई की उपलब्धता से किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार आएगा। विधायक ने कहा कि जनसेवा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ निरंतर कार्य करना उनकी प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी क्षेत्र के विकास हेतु इसी प्रकार योजनाएं लागू की जाती रहेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्री माता सहाय, श्री पन्ना पटेल, श्री पट्टर पाण्डेय, श्री विपिन पाण्डेय, श्री मनोज सिंह, श्री कलेक्टर तिवारी, श्री कौलेश्वर पाण्डेय, श्री कल्लू उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: अटल स्मृति सम्मेलन में देवेंद्र चौधरी ने दिया संबोधन
छत्तीसगढ़: बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती धूमधाम से मनाई, विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़: नवनियुक्त कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने साप्ताहिक जनचौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं
तेलंगाना: जकैर हुसैन जावेद ने बार काउंसिल सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल