-
☰
उत्तर प्रदेश: शिवसेना द्वारा षष्ठी पर व्रत पारायण व महाआरती कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: एक दशक से ज्यादा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवसेना{उ•ब•ठ•} द्वारा षटम् नवरात्र के दिन कांठ रोड स्थित ग्रैंड विलेज में सामूहिक व्रत पारायण और महाआरती का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम सायं 7:30 बजे से गणेश वंदना और महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र से शुरू हुआ।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: एक दशक से ज्यादा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवसेना{उ•ब•ठ•} द्वारा षटम् नवरात्र के दिन कांठ रोड स्थित ग्रैंड विलेज में सामूहिक व्रत पारायण और महाआरती का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम सायं 7:30 बजे से गणेश वंदना और महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र से शुरू हुआ। शिव सैनिकों ने सभी अतिथियों का अभिनंदन कलावा बांध और तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम में समाज सेवकों व विभिन्न संगठनों के नेताओं ने हिंदुत्व और समाज की स्थिति पर अपने विचार रखे। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने मौजूद सभी शिवसैनिकों व सम्माननीय अतिथिगणों को हिंदुत्व जागरण किस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया एवं बताया कि आगे भी शिवसैनिक हिंदू समाज में से अमीर,गरीब व जातिवाद को मिटाने के लिए अग्रसर होकर काम करेंगे, संबोधन के अंत में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने वीर बलिदानी भगत सिंह जी को भी उनकी जयंती पर नमन किया। वक्ताओं द्वारा संबोधन देने के बाद पंडित श्री भीमदत्त शर्मा जी द्वारा शंखनाद कर महाआरती की गई व महाभोग लगाया गया, जिसके बाद सभी ने अपने षटम् व्रत को विश्राम देते हुए व्रत भोज किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए एस•पी• सिटी महोदय,नगर विधायक रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, मेयर विनोद अग्रवाल जी,राजेश रस्तोगी, समाजवादी से जेल सिंह जी,भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला जी,विनोद जी,डाॅ पुष्पेंद्र कुमार,डाॅ मुकेश अग्रवाल, एड•अनंद मोहन गुप्ता जी,नरेंद्र सिक्का,सुमित कत्याल, सुनिल आजाद बी•एस•पी, डॉ मुकेश अग्रवाल,डाॅ सी•पी• सिंह,डॉ मुकेश राजदा,सतीश अरोड़ा जी,निर्यातक ललित चौधरी जी,मेजर जे•पी• सिंह,संदीप जैन आदि नगर की विभूतियां मौजूद रही। शिवसेना के विपिन भटनागर,कमल सिंह राव,मुदित उपाध्याय,शिबू पांडे ,राजीव राठोर, अरुण ठाकुर,राजपाल,आकाश,मयंकजितेंद्र पासी,प्रदीप ठाकुर, पंकज पाल, विशाल सैनी, राहुल,भरत अरोरा,सुरेश सैनी,जुगनू सोनकर,दीपक,उमेश ठाकुर,नितेश,अशोक सैनी,योगेश आनंद,पवन रूहेला,चंचल, विक्की कश्यप आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
बिहार: जमीनी विवाद में युवक जख्मी, मारपीट का वीडियो वायरल
गुजरात: व्यापारी गौरांग पटेल के साथ लूटपाट, 4 दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं
उत्तर प्रदेश: नरेंद्र भाटी बने जनता की आवाज़, ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर लोगों से की मुलाक़ात
राजस्थान: बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में पल्स हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन
महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड़ में विश्व सूचना का अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन