-
☰
उत्तर प्रदेश: सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर वन विभाग के रेंजर पर कार्रवाई की मांग की
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। सपा नेताओं ने वन विभाग के रेंजर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा नेताओं का आरोप है कि वन विभाग के रेंजर द्वारा जंगल में लकड़ी बीनने गई आदिवासी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुचित कार्रवाई की गई। इस मामले को लेकर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया।
प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने बताया कि पीड़ित आदिवासी महिलाओं ने रेंजर समेत अन्य वन कर्मियों पर मारपीट और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया था
सपा नेताओं ने मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा आदिवासी महिलाओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बताया गया कि यह मामला हालिया थाना क्षेत्र से संबंधित है। प्रशासन की ओर से ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
उत्तर प्रदेश: अटल स्मृति सम्मेलन में देवेंद्र चौधरी ने दिया संबोधन
छत्तीसगढ़: बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती धूमधाम से मनाई, विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़: नवनियुक्त कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने साप्ताहिक जनचौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं
तेलंगाना: जकैर हुसैन जावेद ने बार काउंसिल सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया
बिहार: BTRL Exchange के माध्यम से युवाओं को बेरोजगारी से बाहर निकालने की पहल