Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, दो चरणों में मतदान  नवादा में 11 नवम्बर को वोटिंग

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 07/10/2025 10:48:52 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 07/10/2025 10:48:52 am
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा समाहरणालय सभागार में नवादा डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।

विस्तार

बिहार: नवादा समाहरणालय सभागार में नवादा डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 6 नवम्बर और दूसरा चरण 11 नवम्बर को बिहार में मतदान होगा। नवादा में दूसरे चरण में मतदान होंगे। वही 14 नवम्बर को मतों की गिनती होगी। जिसके बाद रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार में आज मंगलवार 6 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। आचार संहिता लागू होते ही नवादा में लगे बैनर पोस्टरों को हटाने का काम शुरू हो गया है। जहां-जहां बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं, वहां मजदूरों को पोस्टर हटाने में जिला प्रशासन ने लगा दिया है। मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारी इसे हटवाने में लगे हैं। इस मौके जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।