Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने विधानसभा क्षेत्र में पुल और कई सड़कों का किया शिलान्यास

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 07/10/2025 11:33:46 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 07/10/2025 11:33:46 am
Share:

संक्षेप

बिहार: हिसुआ की चर्चित कांग्रेस विधायिका नीतू सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र 6 तारीख सोमवार को अकबरपुर प्रखंड में  पुल एवं कई सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास   फिता काटकर किया।

विस्तार

बिहार: हिसुआ की चर्चित कांग्रेस विधायिका नीतू सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र 6 तारीख सोमवार को अकबरपुर प्रखंड में  पुल एवं कई सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास   फिता काटकर किया। अपने समर्थकों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ आज विधिवत रूप से पूजा -अर्चना कर नारियल फोड़कर  उद्घाटन किया। उसके बाद विधायक नीतू कुमारी ने अपने हाथों से मिठाईयां और नाश्ता के पैकेट ग्रामीणों के बीच बांटे। उन्होंने बताया कि सोमवार को हम अपने विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर  प्रखंडों के दर्ज़नों गांवों में रोड का उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा जिस पथ में अभी काम नहीं हुआ उसे भी चुनाव के पूर्व हीं पुरा कर लिया जाएगा।   इस दरम्यान विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि मैंने कार्यकाल में जितने भी पुल, सड़क, नाला,सामुदायिक भवन ,चापाकल एवं कलामंच का निर्माण कराया है, उसके लिए मुझे लगातार जद्दोजहद करना पड़ा है। स्थानीय ग्रामीण के आशा और विश्वास था कि इस बार की विधायिका उनके गांव में विकास करेंगी। 

लोग आशा छोड़ दिया था कि हमारे गांव को पक्की सड़क मिलेगा ,वहां भी हमने अपने प्रयास से सड़क बनवाया। गांव के ग्रामीण खुश हैं और विकास के चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्व विधायक के द्वारा जनता को भ्रमित करने का काम करते हुए उनके द्वारा किए गए काम का श्रेय लेने का काम किया जा रहा है। इसके बावजूद आज जहां जाती हूँ ,लोग दिल से बोलते हैं कि आपने हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना मतलब के विरोध करने वाले लोग करते रहे गे और मैं क्षेत्र में विकास करते रहेगे मौके पर सैकड़ों लोग साथ साथ चल रहे थे।