Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: सोखोदेवरा जेपी आश्रम में लोकनायक की पुण्यतिथि मनाई गई

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 08/10/2025 05:50:12 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 08/10/2025 05:50:12 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: प्रखण्ड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा में बुधवार को ग्राम निर्माण मण्डल के संस्थापक व संरक्षक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में ग्रा

विस्तार

बिहार: प्रखण्ड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा में बुधवार को ग्राम निर्माण मण्डल के संस्थापक व संरक्षक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में ग्राम निर्माण मण्डल एवं कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदेवरा, नवादा के कर्मियों ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित कर की गई। वहीं पुण्यतिथि को लेकर आश्रम परिसर एवं जेपी निवास की सामूहिक साफ सफाई भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण समतामूलक समाज के निर्माता थे। उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० जयवंत कुमार सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण समर्पित जननायक और मानव

तावादी चिंतक के साथ ही अत्यंत शालीन और मर्यादित जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। समारोह में मौजूद ग्राम निर्माण मण्डल के दिनेश मण्डल,सुचिता तिर्की,धीरेंद्र कुमार मन्नू,मनोज कुमार एवं केवीके के रौशन कुमार,रविकांत चौबे,शशांक शेखर सिंह,सुमिताप रंजन,अनिल कुमार,अंगद कुमार,सलोनी कुमारी,पिंटू कुमार,श्रवण रविदास आदि ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवनी एवं भारत निर्माण में उनके द्वारा किये गए योगदानों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया एवं देश के विकास में उनके द्वारा किये गए योगदानों का बखान किया।