-
☰
बिहार: भीलवाड़ा में नवजात शिशु को जंगल में फेंका गया; मुंह में पत्थर व फेवीक्विक से चिपका, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- Photo by :
संक्षेप
बिहार: भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र के सीता का कुंड ग्राम के जंगल में एक कलयुगी मां ने अपने ही लाल जिगर के टुकड़े को राक्षसी सोच के अनुरूप पंद्रह दिन के मासूम को जंगल में फेंक दिया गया।
विस्तार
बिहार: भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र के सीता का कुंड ग्राम के जंगल में एक कलयुगी मां ने अपने ही लाल जिगर के टुकड़े को राक्षसी सोच के अनुरूप पंद्रह दिन के मासूम को जंगल में फेंक दिया गया। रोने की आवाज नहीं आए इसलिए उसके मुंह में पत्थर ठूंसकर फेवीक्विक से चिपका दिया। इतना ही नहीं बच्चे नवजात शिशु को पत्थर से ढक दिया ताकि किसी को नजर ना पड़े, पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, बकरियां चराने वाले ग्रामीणों ने हल्की हल्की धीमी धीमी नन्हे शिशु की रोने की आवाज सुनाई कानों में पड़ी तो पत्थरों के पास पहुंचे तो होश उड़ गए। पत्थरों के बीच में ढका हुआ था बच्चा नवजात शिशु पत्थर हटाने के बाद देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई, जहां कड़क धूप और गर्मी से लोग बेहाल थे वहां पर नवजात शिशु को पत्थरों के बीच में ढका हुआ था, पत्थर का टुकड़ा मुंह में पड़ा हुआ था ,पत्थर को मुंह से निकालते ही मासूम नवजात शिशु जोर-जोर से रोने लगा। ग्रामीणों ने नवजात शिशु को तत्काल हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां इलाज किया जा रहा है। घटना भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुई। हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया-सीता का कुंड मंदिर के सामने मुख्य सड़क सटे जंगल में नवजात बच्चा मिला है। बकरियां चरा रहे लोगों ने हल्की रोने की आवाज सुनीं थी। पत्थरों के ढेर के पास पहुंचे तो तेज धूप में नवजात तड़प रहा था। उसके मुंह में पत्थर फंसा हुआ था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मुंह से पत्थर निकाला और बिजौलिया के सरकारी हॉस्पिटल में बच्चे को भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। डॉ. मुकेश धाकड़ ने बताया-बच्चा करीब 15 से 20 दिन का है और वह लड़का है। उसके मुंह पर फेवीक्विक लगाया गया है तथा दाईं जांघ पर जलने के निशान हैं। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने बताया-नवजात को वहां कौन छोड़कर गया। ग्रामीणों और पुलिस की पूछताछ के बावजूद बच्चे के माता-पिता या परिजनों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।