Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: पानी भरे गड्ढे में गिरने से 3 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

- Photo by : social media

छत्तीसगढ़  Published by: Reetesh Kumar Manhar , Date: 29/09/2025 11:34:00 am Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Reetesh Kumar Manhar ,
  • Date:
  • 29/09/2025 11:34:00 am
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा सक्ति क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटित हुई, जिसमें 3 वर्षीय मासूम बालक की असमय मौत हो गई।

विस्तार

छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा सक्ति क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटित हुई, जिसमें 3 वर्षीय मासूम बालक की असमय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र कुमार सोनवानी पिता जोगेस्वर प्रसाद, ग्राम पंचायत ठठारी जिला सक्ती निवासी का पुत्र हितांशु सोनवानी (उम्र लगभग 3 वर्ष) अपने माता-पिता के साथ मामा घर ग्राम पंचायत तुषार आया हुआ था। दिनांक 25 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे हितांशु घर के आंगन (कोला) में खेल रहा था। इस दौरान घर के पास सेप्टिक टैंक निर्माण हेतु खुदवाया गया गड्ढा, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था, वहां खेलते-खेलते मासूम का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरा। कुछ देर बाद जब परिजन खोजबीन करने लगे, तो बच्चे की नानी भुनेश्वरी निराला ने देखा कि हितांशु पानी भरे गड्ढे में गिर गया है। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद बच्चे की मां और अन्य परिजन दौड़कर पहुंचे और मासूम को गड्ढे से बाहर निकाला। परिवारजन तत्काल हितांशु को इलाज के लिए जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई। मामले की रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार निराला (उम्र 29 वर्ष, ग्राम तुषार) द्वारा दर्ज कराई गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घटना की सूचना एसडीएम सक्ती को भी दी गई है। ग्रामीणों ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मासूम हितांशु की असमय मृत्यु से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। सावधानी की सीख:- इस घटना ने पुनः यह संदेश दिया है कि निर्माणाधीन गड्ढों और पानी भरे स्थानों के पास बच्चों को अकेले न खेलने दें, वरना बड़ा हादसा बन सकती है।