-
☰
छत्तीसगढ़: शिक्षक की मांग को लेकर प्राथमिक शाला भावा में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, धरने पर बैठे सैकड़ों लोग
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला भावा में शिक्षक कि कमी को लेकर भावा के ग्रामवासीयो ने शासकीय प्राथमिक शाला भावा में ताला लगाकर धरने पर बैठे ।
विस्तार
छत्तीसगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला भावा में शिक्षक कि कमी को लेकर भावा के ग्रामवासीयो ने शासकीय प्राथमिक शाला भावा में ताला लगाकर धरने पर बैठे । शासकीय प्राथमिक शाला भावा में पदस्थ सहायक शिक्षिका कुमारी ललिता धालेन दिनांक 01/07/2025 से 30/09/2025 तक नो वर्क नो पेमेंट का आवेदन देकर अवकास पर चली गई थी, 1 तारिख को सहायक शिक्षिका कुमारी ललिता धालेन फिर से अवकास के लिये आदेदन देकर अवैतनिक अवकास में हैं । प्राथमिक शाला भावा में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक का अध्यापन कार्य सिर्फ प्रधान पाठिका श्रीमति वासना साहू द्वारा संचालित हो रहा है जिससे सभी कक्षाओं की पढ़ाई पुरी तरह नहीं हो पा रहा है, शिक्षक की मांग को लेकर ग्राम वासी महासमुंद के कलेक्टर के साथ डी ओ महासमुंद, बी ओ महासमुंद व महासमुंद के विधायक को लिखित आवेदन दिनांक 16/09/2025 को दे चुके हैं। उसके बाद भी शासन प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भावा में शिक्षक की व्यवस्था नहीं किये जिससे ग्रामवासियों ने मिलकर दिनांक 07/10/2025 को सुबह शासकीय प्राथमिक शाला भावा के मेन गेट पर ताला लगाकर स्कूल के सामने शिक्षक की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये । शासकीय प्राथमिक शाला भावा में ताले बंद की खबर सुनकर संकुल समनवयक ओमनाराण शर्मा , बी ओ महासमुंद, पटेवा तहसीलदार सभी धरने स्थल पर जाकर ग्रामिणो को समसाईश दिये व जल्द शिक्षक की व्यवस्था कराने की बाल बताये पर किसी ने उनकी बात नही माने नये शिक्षक आने के बाद ही स्कूल को खोलने का जीद पर अड़े रहे और स्कूल के अंदर किसी को भी प्रवेश नही करने दिया धरने पर प्रमुख रुप से आशाबाई ठाकुर सरपंच, लक्ष्मण पटेल , दुकालूराम ध्रुव अध्यक्ष SMC भावा , मदन पटेल, प्रेमलाल पटेल, घासुराम साहू, इंदल साहू, मानिक लाल पटेल, कन्हैया कैवर्त, सुन्दर पटेल, शिवसिंग ध्रुव, ओसराम साहू, किसलाल यादव, मनोज यादव, जागेश्वर पटेल, प्यारी पटेल, टामेश यादव, नेतराम साहू, शिव कुमार ध्रुव, ललिता सेन, राधा चाैहान, हेमबाई ध्रुव, लता निषाद, बिमला,सरोज ध्रुव, हेमलता, मोतिम, मिनाक्षी, सुशिला के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामिणों ने इस धरने में शामिल रहकर शासन प्रशासन व धरने स्थल पर पहुंचे अधिकारियों से जल्दी से शासकीय प्राथमिक शाला भावा के लिये शिक्षक की व्यवस्था कराने की मांग किये हैं।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास