Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में उकाई में विकास सप्ताह का हुआ भव्य आयोजन

- Photo by : SOCIAL MEDIA

गुजरात  Published by: Ganesh Rajaram Gurjar , Date: 08/10/2025 05:31:04 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Ganesh Rajaram Gurjar ,
  • Date:
  • 08/10/2025 05:31:04 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: 3.09 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 160 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं शिलान्यास मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल ने उकाई से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सूचना ब्यूरो,

विस्तार

गुजरात: 3.09 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 160 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं शिलान्यास मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल ने उकाई से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सूचना ब्यूरो, तापी, दिनांक 0 गुजरात सरकार 7 से 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में विकास सप्ताह-2025 मना रही है। तापी जिले की नवगठित उकाई तालुका पंचायत में प्रभारी मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल की अध्यक्षता एवं राज्य मंत्री श्री कुंवरजीभाई हलपति की प्रेरक उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 148.80 लाख रुपये की 74 परियोजनाओं का ई-लोकार्पण एवं 160.20 लाख रुपये की 86 परियोजनाओं का ई-लोकार्पण एवं खतमुहूर्त किया गया, कुल 3.09 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 160 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं खतमुहूर्त किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलकर विकास करने और राज्य के सुदूर गाँवों तक विकास की रोशनी पहुँचाने का संकल्प लिया है। तापी जिले के सभी नागरिकों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और बुनियादी सुविधाएँ पहुँचें, इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि विकास सप्ताह से पहले तापी जिले को उकाई तालुका की सौगात मिली है।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उकाई से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आने वाले दिनों में पूरे जिले में भ्रमण करेगा और लोगों को सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा। इसके साथ ही, स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कूड़ा संग्रहण के लिए 6 नए वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई गई और एक पद मान के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। विशेष रूप से, गुनासदा फार्म स्क।