-
☰
गुजरात: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में उकाई में विकास सप्ताह का हुआ भव्य आयोजन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
गुजरात: 3.09 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 160 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं शिलान्यास मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल ने उकाई से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सूचना ब्यूरो,
विस्तार
गुजरात: 3.09 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 160 विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं शिलान्यास मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल ने उकाई से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सूचना ब्यूरो, तापी, दिनांक 0 गुजरात सरकार 7 से 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में विकास सप्ताह-2025 मना रही है। तापी जिले की नवगठित उकाई तालुका पंचायत में प्रभारी मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल की अध्यक्षता एवं राज्य मंत्री श्री कुंवरजीभाई हलपति की प्रेरक उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 148.80 लाख रुपये की 74 परियोजनाओं का ई-लोकार्पण एवं 160.20 लाख रुपये की 86 परियोजनाओं का ई-लोकार्पण एवं खतमुहूर्त किया गया, कुल 3.09 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 160 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं खतमुहूर्त किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलकर विकास करने और राज्य के सुदूर गाँवों तक विकास की रोशनी पहुँचाने का संकल्प लिया है। तापी जिले के सभी नागरिकों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और बुनियादी सुविधाएँ पहुँचें, इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि विकास सप्ताह से पहले तापी जिले को उकाई तालुका की सौगात मिली है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उकाई से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आने वाले दिनों में पूरे जिले में भ्रमण करेगा और लोगों को सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा। इसके साथ ही, स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कूड़ा संग्रहण के लिए 6 नए वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई गई और एक पद मान के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। विशेष रूप से, गुनासदा फार्म स्क।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास