-
☰
गुजरात: सासन गीर में आज से शुरू हुई लायन सफारी, ऑनलाइन बुकिंग जोरों पर
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: सासन गीर में Lion Safari आज से हो जाएगी शुरू एशियाई Lions का घर माना जाते गीर के जंगल में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी शुरू कर दी गई है हालांकि हर साल १६ अक्टूबर
विस्तार
गुजरात: सासन गीर में Lion Safari आज से हो जाएगी शुरू एशियाई Lions का घर माना जाते गीर के जंगल में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी शुरू कर दी गई है हालांकि हर साल १६ अक्टूबर की जगह इस साल ७ अक्टूबर को ही सफारी शुरू कर दी गई है , और ऑनलाइन बुकिंग भी ज़ोरो से शुरू हो चुकी है जानकारी के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 और 11 अक्टूबर को सासन गिर के दौरे पर आ रही हैं। पर्यटक गुजरात गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से जंगल सफारी बुक कर सकते है या फिर रूबरू जाके भी सफारी का Slot बुक कर सकते है पिछले सीज़न में रिकॉर्ड तोड़ 8.5 लाख पर्यटक सासन गिर जंगल सफारी देखने आए थे। इस बार भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास