Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: सासन गीर में आज से शुरू हुई लायन सफारी, ऑनलाइन बुकिंग जोरों पर

- Photo by : social media

गुजरात:  Published by: Gajjar Abhinav , Date: 07/10/2025 04:53:20 pm Share:
  • गुजरात:
  • Published by: Gajjar Abhinav ,
  • Date:
  • 07/10/2025 04:53:20 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: सासन गीर में  Lion Safari आज से हो जाएगी शुरू  एशियाई Lions का घर माना जाते गीर के जंगल में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी शुरू कर दी गई है हालांकि हर साल १६ अक्टूबर 

विस्तार

गुजरात: सासन गीर में  Lion Safari आज से हो जाएगी शुरू  एशियाई Lions का घर माना जाते गीर के जंगल में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी शुरू कर दी गई है हालांकि हर साल १६ अक्टूबर की जगह इस साल ७ अक्टूबर को ही सफारी शुरू कर दी गई है , और ऑनलाइन बुकिंग भी ज़ोरो से शुरू हो चुकी है  जानकारी के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 और 11 अक्टूबर को सासन गिर के दौरे पर आ रही हैं। पर्यटक गुजरात गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से जंगल सफारी बुक कर सकते है या फिर रूबरू जाके भी सफारी का Slot बुक कर सकते है  पिछले सीज़न में रिकॉर्ड तोड़ 8.5 लाख पर्यटक सासन गिर जंगल सफारी देखने आए थे। इस बार भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।