Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: मेंटेनेंस विवाद में सोसाइटी कमिटी पर जातिवादी टिप्पणी और हाथापाई का आरोप

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Vijay Devendrabhai Makwana , Date: 06/10/2025 01:26:53 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Vijay Devendrabhai Makwana ,
  • Date:
  • 06/10/2025 01:26:53 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: वडोदरा शहर के मकरपुरा इलाके स्थित एक सोसाइटी में मेंटेनेंस के हिसाब-किताब को लेकर विवाद का मामला सामने आया है।

विस्तार

गुजरात: वडोदरा शहर के मकरपुरा इलाके स्थित एक सोसाइटी में मेंटेनेंस के हिसाब-किताब को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जब कुछ रहवासी मेंटेनेंस के पैसों का हिसाब मांगने पहुंचे, तो सोसाइटी की कमिटी के कुछ सदस्यों ने अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि कमिटी सदस्यों ने रहवासियों के साथ जातिवादी शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानजनक भाषा बोली और वहां मौजूद महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की तथा हाथापाई की। घटना की पूरी वारदात सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित रहवासियों ने इस संबंध में मकरपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। घटना के बाद सोसाइटी में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है।