-
☰
झारखंड: तेतुलमारी में दिनदहाड़े कोयला तस्करी, प्रशासनिक चुप्पी पर उठे सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखंड: धनबाद के कतरास तेतुलमारी क्षेत्र में इन दिनों बाइक से कोयला चोरी और तस्करी का खेल खुलेआम चल रहा है।
विस्तार
झारखंड: धनबाद के कतरास तेतुलमारी क्षेत्र में इन दिनों बाइक से कोयला चोरी और तस्करी का खेल खुलेआम चल रहा है। दिनदहाड़े बाइक सवार युवक कोयला लादकर सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन मौन हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों बाइकें कोयला लेकर जाती दिखती हैं। लोगों का कहना है कि “इतना बड़ा जोखिम लेकर कोयला जा कहाँ रहा है, और आखिर कौन करवा रहा है यह सब?” सूत्रों के अनुसार, चोरी किया गया कोयला आसपास के भट्टों और गोदामों में बेचा जा रहा है। लोगों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार के पीछे स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत है। स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन से तात्कालिक छापेमारी और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द सख्ती नहीं हुई, तो यह बेखौफ तस्करी का सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास