Contact for Advertisement 9650503773


झारखंड: तेतुलमारी में दिनदहाड़े कोयला तस्करी, प्रशासनिक चुप्पी पर उठे सवाल

- Photo by : social media

झारखंड  Published by: Ankit Kumar Singh , Date: 06/10/2025 12:45:03 pm Share:
  • झारखंड
  • Published by: Ankit Kumar Singh ,
  • Date:
  • 06/10/2025 12:45:03 pm
Share:

संक्षेप

झारखंड: धनबाद के कतरास तेतुलमारी क्षेत्र में इन दिनों बाइक से कोयला चोरी और तस्करी का खेल खुलेआम चल रहा है।

विस्तार

झारखंड: धनबाद के कतरास तेतुलमारी क्षेत्र में इन दिनों बाइक से कोयला चोरी और तस्करी का खेल खुलेआम चल रहा है। दिनदहाड़े बाइक सवार युवक कोयला लादकर सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन मौन हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों बाइकें कोयला लेकर जाती दिखती हैं। लोगों का कहना है कि “इतना बड़ा जोखिम लेकर कोयला जा कहाँ रहा है, और आखिर कौन करवा रहा है यह सब?” सूत्रों के अनुसार, चोरी किया गया कोयला आसपास के भट्टों और गोदामों में बेचा जा रहा है। लोगों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार के पीछे स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत है। स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन से तात्कालिक छापेमारी और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द सख्ती नहीं हुई, तो यह बेखौफ तस्करी का सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा।