Contact for Advertisement 9650503773


झारखंड: तेतुलमारी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, दुकानदार की मौत, कई सिलेंडर फटे

- Photo by : social media

झारखंड:  Published by: Rohit Kumar Vishwakarma , Date: 06/10/2025 12:22:45 pm Share:
  • झारखंड:
  • Published by: Rohit Kumar Vishwakarma ,
  • Date:
  • 06/10/2025 12:22:45 pm
Share:

संक्षेप

झारखंड: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह स्थित जनता साइकिल दुकान में रविवार संध्या करीब 4 बजे गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में आग लग गई।

विस्तार

झारखंड: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह स्थित जनता साइकिल दुकान में रविवार संध्या करीब 4 बजे गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग और सिलेंडर ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय युवकों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान करीब 6-7 गैस सिलेंडर फटने की सूचना है। घटना में दुकानदार खेदन सोनार आग की लपटों में फंस गए, जिन्हें काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया और धनबाद अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आगजनी से दुकान, स्कूटर, कई साइकिलें, टायर और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना के कारण सिजुआ-राजगंज मुख्य मार्ग दो से ढाई घंटे तक बाधित रहा और मौके पर हजारों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।