Contact for Advertisement 9650503773


झारखंड: हजारीबाग भूमि घोटाला CO अलका कुमारी बनीं सरकारी गवाह, जेलर दिनेश वर्मा निलंबित

- Photo by : social media

झारखंड  Published by: Rohit Kumar Vishwakarma , Date: 08/10/2025 10:31:03 am Share:
  • झारखंड
  • Published by: Rohit Kumar Vishwakarma ,
  • Date:
  • 08/10/2025 10:31:03 am
Share:

संक्षेप

झारखंड: हजारीबाग भूमि घोटाला की आरोपी CO अलका कुमारी बनी सरकारी गवाह, ACB ने चतरा से किया था गिरफ्तारझारखंड के हजारीबाग सेंट्रल जेल में बड़ी कार्रवाई हुई है।

विस्तार

झारखंड: हजारीबाग भूमि घोटाला की आरोपी CO अलका कुमारी बनी सरकारी गवाह, ACB ने चतरा से किया था गिरफ्तारझारखंड के हजारीबाग सेंट्रल जेल में बड़ी कार्रवाई हुई है। जेल आईजी के आदेश पर जेलर दिनेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया। प्रारंभिक जांच के आधार पर की गई कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।जेल प्रशासन की ओर से जेलर दिनेश वर्मा के निलंबन के कारणों की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है, कि यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच के आधार पर की गई है, और मामले की विस्तृत जांच अभी भी जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।गौरतलब है कि हजारीबाग सेंट्रल जेल में इन दिनों कई ऐसे कैदी बंद हैं जो विभिन्न मामलों में गिरफ्तार हुए हैं। 

हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त BMW कार छोड़ा जाएगा, ट्रिब्यूनल ने ED को दिया आदेश, ईडी ने रांची से जुड़े जमीन घोटाले की जांच के दौरान 29 जनवरी 2024 को दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास की तलाशी ली थी। इसी दौरान बीएमडब्ल्यू कार जब्त की गई थी।दिल्ली स्थित ईडी की अपीलीय न्यायाधिकरण ने ईडी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से तथाकथित भूमि घोटाला मामले जब्त की गई बीएमडब्ल्यू कार को रिलीज करने का निर्देश दिया है। पीएमएलए के तहत अपीलीय न्यायाधिकरण के सदस्य वी आनंदराजन की अध्यक्षता में 25 सितंबर को पारित इस आदेश में छह सप्ताह के भीतर गाड़ी छोड़ने का आदेश दिया गया है।