Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: उपायुक्त राम निवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार की मौजूदगी में गिरिडीह में दो माओवादी कमांडरों ने किया आत्मसमर्पण

- Photo by : SOCIAL MEDIA

झारखण्ड  Published by: Vishnu Kumar Barnwal , Date: 09/10/2025 12:16:16 pm Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Vishnu Kumar Barnwal ,
  • Date:
  • 09/10/2025 12:16:16 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के सतत प्रयासों से भाकपा (माओवादी) संगठन के दो सक्रिय नक्सलियों ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया 

विस्तार

झारखण्ड: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के सतत प्रयासों से भाकपा (माओवादी) संगठन के दो सक्रिय नक्सलियों ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वालों में एरिया कमेटी सदस्य शिवलाल हेंब्रम उर्फ शिवा (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता रामा हेंब्रम, निवासी ग्राम टेसाफुली, थाना मधुबन, जिला गिरिडीह, और उनकी पत्नी सरिता हांसदा उर्फ उर्मिला (उम्र लगभग 19 वर्ष), पिता स्व. सोमरा हांसदा, निवासी ग्राम चतरो, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह शामिल हैं। दोनों ने झारखंड सरकार की उग्रवादियों के विरुद्ध चलाई जा रही “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति — नई दिशा, एक नई पहल” से प्रभावित होकर हथियार छोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने 08 अक्टूबर 2025 को पुलिस केंद्र, गिरिडीह के सभागार में औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण किया।

 इस अवसर पर उपायुक्त श्री राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक, 154 बटालियन के कमांडेंट एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास योजना के तहत सुरक्षा, आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने का भरोसा दिया। दोनों नक्सलियों ने कहा कि वे अब हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज और परिवार के साथ सामान्य जीवन जीना चाहते हैं तथा झारखंड के विकास में योगदान देना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति, विश्वास और विकास का वातावरण बनाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि यह आत्मसमर्पण सरकार की प्रभावी नीति और पुलिस-प्रशासन के प्रयासों की सफलता का प्रतीक है।