-
☰
मध्य प्रदेश: एम.आई.एम.टी. कॉलेज एवं नरसिंहपुर लाइव का संयुक्त आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: एम.आई.एम.टी. कॉलेज एवं नरसिंहपुर लाइव का संयुक्त आयोजनउच्च शिक्षण संस्थान एम.आई.एम.टी. काॅलेज एवं नरसिंहपुर लाइव द्वारा शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर दो दिवसीय
विस्तार
मध्य प्रदेश: एम.आई.एम.टी. कॉलेज एवं नरसिंहपुर लाइव का संयुक्त आयोजनउच्च शिक्षण संस्थान एम.आई.एम.टी. काॅलेज एवं नरसिंहपुर लाइव द्वारा शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर दो दिवसीय अंतर्नाद गरबा महोत्सव का आयोजन स्थानीय होटल अरिहंत श्री में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं. श्री मैथिलीशरण तिवारी, अध्यक्ष भारत कृषक समाज नरसिंहपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खुमान सिंह पटेल अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, चै. चन्द्रशेखर साहू समाजसेबी, इंजी. रूद्रेष तिवारी चेयरमेन एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर, डाॅ. अशोक कुमार गर्ग प्राचार्य, रोटे. प्रसून धौरेलिया पूर्व असि. गवर्नर रोटरी क्लब नरसिंहपुर, रोटे. मनीष जैन डायरेक्टर होटल अरिहंत श्री, ठा. आकाश सिंह अध्यक्ष आशादीप संस्था तथा इंजी मनीष इंदोलिया डायरेक्टर नरसिंहपुर लाइव, रोटे. मयंक मनोहर साहू तथा घनष्याम इंदोलिया उपस्थित रहें। इंजी रुद्रेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत करते हुए अंतर्नाद गरबा महोत्सव के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए गरबा महोत्सव को भारतीय संस्कृति में माँ जगतजननी की आराधना का श्रेष्ठ माध्यम बताया। आपने अपने उद्बोधन में सनातन परम्परा के संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में युवाओं को प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं गरबा पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा एकल, युगल एवं पारिवारिक गरबा प्रस्तुति दी गई। नवरंग ग्रुप द्वारा शक्ति आराधना पर केन्द्रित मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का आयोजन नरसिंहपुर लाइव द्वारा तथा प्रायोजन एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में नरसिंहपुर लाइव द्वारा चेयरमैन इंजी. रुद्रेश तिवारी को विशेष आभार पुरस्कार एवं प्राचार्य डाॅ. अषोक कुमार गर्ग को प्रायोजक संस्था हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रोषन धौरेलिया वल्र्ड स्कूल, अमर ग्रुप, रोटरी क्लब, जलगाॅव ज्वेलर्स, होटल अरिहंत श्री, अग्रवाल हाॅस्पिटल, आषादीप संस्था, रामचंन्द्र लूनावत ज्वेलर्स, बाहुवली साड़ीज़ एवं षियाल इंटरनेषनल स्कूल नरसिंहपुर को विषेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। अम्बाजी ज्वेलर्स एवं स्वामी स्टोर सुपर मार्केट द्वारा प्रतिभागियों हेतु प्रोत्साहन स्वरूप स्मृतिचिन्ह एवं उपहार भेट किए गये। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु प्रतिभागियों को टाइटल मेमेंटो प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पराग नेमा, आराधना दुबे, सुश्री दीक्षा केवट तथा एंकर सुश्री पलक तिवारी तथा आभार प्रदर्शन इंजी. रुद्रेश तिवारी द्वारा किया गया। निर्णायकों की भूमिका में श्रीमती माधुरी पटवा, सुश्री विजेता सिधना, श्रीमती नीरू जोशी, सुश्री कृतिका झारिया, सुश्री दीक्षा केवट, श्रीमती शिखा पटेल, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, श्रीमती रक्षा पालीवाल, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती मोनिका तिवारी, श्रीमती रूचि जायसवाल, श्रीमती प्रीति गोस्वामी, श्रीमती रजनी राजोरिया एवं श्रीमती सरिता जाट रहीें। कार्यक्रम में प्रो. सी.एस. तिवारी, श्रीमती प्रतिमा तिवारी, श्रीमती कृष्णा तिवारी, श्रीमती आरती मानसाता, श्रीमती अर्चना तिवारी, प्रसून धौरेलिया, श्रीमती सोनाली धौरेलिया, श्रीमती नीति नेमा, अखिलेष शर्मा, राजा ओसवाल, मुकेश नेमा, एड. विष्णु श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, सजल नेमा, एड. प्रमोद दुबे, ठा. नंदकिशोर, रामसेवक गुमास्ता, श्रीमती कुसुम साहू, श्रीमती जया शर्मा, श्रीमती स्वीटा राजा ओसवाल, श्रीमती बाली नेमा, संजय पचैरी, कमल तिवारी, नीलेष जाट, सुषांत पुरोहित, देवेन्द्र पाठक, श्रीमती दिव्या आडवानी, सुषील नेमा, नृपेन्द्र इंदोलिया, प्रशांत पाण्डे सहित समस्त रोटेरियन, गणमान्यजन एवं महाविद्यालय स्टाॅफ की विषेष उपस्थिति रहीं।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास