-
☰
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार की दुर्गा उत्सव समितियों ने आरती राशि गौशाला को दान में देकर गौ माता की सेवा में अनुकरणीय पहल की
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार की दुर्गा उत्सव समितियों की अनुकरणीय पहल गौ माता के लिए दुर्गा अष्टमी आरती की राशि गौशाला को दान में दी । मध्यप्रदेश.गाडरवारा-ग्राम टेकापार के सभी देवी दरबारों
विस्तार
मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार की दुर्गा उत्सव समितियों की अनुकरणीय पहल गौ माता के लिए दुर्गा अष्टमी आरती की राशि गौशाला को दान में दी । मध्यप्रदेश.गाडरवारा-ग्राम टेकापार के सभी देवी दरबारों में आज मां महागौरी की पूजा आरती की गई ।।विगत वर्ष की तरह इस वषँ भी.आरती की राशि आचार्य पंडित रेवाशंकर कटारे की प्रेरणा से एवं सभी समितियों के सदस्यों की सर्व सहमति से लगभग ३०००/हजार रुपये की राशि आरती में प्राप्त हुई जिसे गौशाला में समर्पित की जायेगी। पं रेवा शंकर.कटारे ने.कहा की.काश यह परम्परा हर गांव गांव शहर में हर देवी प्रतिमा रखने वाली. समितियां सिर्फ एक अष्टमी की आरती की राशि गौशालाओं को प्रदान करें तो गोशालाओ को और अच्छी तरह से सुचारू सेवा व्यवस्था हो सकती है।। हमारे ग्रह जिला -नरसिंहपुर में ही लगभग एक हजार से अधिक ग्राम और छोटे बड़े शहर है। प्रत्येक गांव से एक हजार रुपए गौग्रास के लिए आये तो दस लाख रुपए की राशि और शहरों से १ लाख रुपए एक दिन गौग्रास के लिए सहज और सुलभ.तरीके.से राशि गौशालाओं को अतिरिक्त प्राप्त हो सकती है।जिससे.गौ माता की सेवा.हो.सकती.है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास