Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार की दुर्गा उत्सव समितियों ने आरती राशि गौशाला को दान में देकर गौ माता की सेवा में अनुकरणीय पहल की

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 08/10/2025 05:39:26 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 08/10/2025 05:39:26 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार की दुर्गा उत्सव समितियों की अनुकरणीय पहल गौ माता  के लिए दुर्गा अष्टमी आरती की राशि गौशाला को दान में दी । मध्यप्रदेश.गाडरवारा-ग्राम टेकापार के सभी देवी दरबारों

विस्तार

मध्य प्रदेश: ग्राम टेकापार की दुर्गा उत्सव समितियों की अनुकरणीय पहल गौ माता  के लिए दुर्गा अष्टमी आरती की राशि गौशाला को दान में दी । मध्यप्रदेश.गाडरवारा-ग्राम टेकापार के सभी देवी दरबारों  में आज मां महागौरी की पूजा आरती की गई ‌।।विगत वर्ष की तरह इस वषँ भी.आरती की राशि आचार्य पंडित रेवाशंकर कटारे की प्रेरणा से एवं सभी समितियों के सदस्यों की सर्व सहमति से लगभग ३०००/हजार रुपये की राशि आरती में प्राप्त हुई जिसे गौशाला में समर्पित की जायेगी। पं रेवा शंकर.कटारे ने.कहा की.काश यह परम्परा हर गांव गांव शहर में हर देवी प्रतिमा रखने वाली. समितियां सिर्फ एक अष्टमी की आरती की राशि गौशालाओं को प्रदान करें तो गोशालाओ को और अच्छी तरह से सुचारू सेवा व्यवस्था हो सकती है।। हमारे ग्रह जिला -नरसिंहपुर में ही लगभग एक हजार से अधिक ग्राम और छोटे बड़े शहर है। प्रत्येक गांव से एक हजार रुपए गौग्रास के लिए आये तो दस लाख रुपए की राशि और शहरों से १ लाख रुपए एक दिन गौग्रास के लिए सहज और सुलभ.तरीके.से राशि गौशालाओं को अतिरिक्त प्राप्त हो सकती है।जिससे.गौ माता की सेवा.हो.सकती.है।