Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पंचायत भवनों पर लटक रहे ताले, चौकीदार-सचिव नदारद, मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Mohit Mishra , Date: 29/09/2025 11:38:13 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mohit Mishra ,
  • Date:
  • 29/09/2025 11:38:13 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: सिंगरौली में खुला भ्रष्टाचार हर पंचायत का चौकीदार हुआ फरार हो गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: सिंगरौली में खुला भ्रष्टाचार हर पंचायत का चौकीदार हुआ फरार हो गया।  एक और मध्य प्रदेश सरकार कहती है कि मजदूरों को उनके ही पंचायत में रोजगार दिया जाए। लेकिन यहां तो पंचायत भवन ही नहीं खुलती हैं पंचायत भवनों में लटका हुआ है ताला जिम्मेदार लोग हैं लापता। निर्माण मजदूर संगठन एटक मध्य प्रदेश टीम द्वारा  ग्राम पंचायत कारी ग्राम पंचायत जोगनी ग्राम पंचायत हर्रा चंदेल में भ्रमण किया गया जिसमें पाया गया की तीनों ग्राम पंचायत में ना तो चौकीदार हैं ना  सचिव हैं ना सहायक सचिव है ग्राम पंचायत भवन में लटका  है ताला जिम्मेदार लोग है लापता है, जबकि शासन के नियमानुसार सिर्फ रविवार को ग्राम पंचायत बंद होनी चाहिए बाकी दिन 10:30 से 5:30 तक खुली होनी चाहिए जिससे सभी ग्रामवासी अपनी समस्याओं को रख सकें और उनका निराकरण करा सके। रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं मजदूर ना तो मजदूरो का कर्मकार बनाया जा रहा है ना ही उनका संबल कार्ड बनाया जा रहा है। परिवार आईडी तक अलग करने के लिए लोग हैं परेशान। रोजगार संबंधी कोई भी जानकारी मजदूरो  तक नहीं पहुंचाई जाती है। वही निर्माण मजदूर संगठन एटक के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक जिला सचिव राज मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा द्वारा बताया गया की सभी पंचायतें बंद रहती है मजदूरों को उनकी योजनाओं से उन्हें वंचित किया जा रहा है उन्हे रोजगार संबंधी जानकारी नहीं दिया जाता है अगर पंचायत भवन ही बंद रहेगी तो मजदूरो को रोजगार कैसे मिलेगा मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर के कहां जाएंगे।