Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ में अतिक्रमण की पुनरावृत्ति से बढ़ी ट्रैफिक समस्या, प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Shyam Singh Rana , Date: 08/10/2025 05:42:40 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Shyam Singh Rana ,
  • Date:
  • 08/10/2025 05:42:40 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ मैं पहले सड़क से हटाए तख्त और हाथ ठेले अब वापस खड़े हो गए यही ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे। 21 जुलाई को नगर पर्षद द्वारा रजसव अमले ने सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण हटाया था

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ मैं पहले सड़क से हटाए तख्त और हाथ ठेले अब वापस खड़े हो गए यही ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे। 21 जुलाई को नगर पर्षद द्वारा रजसव अमले ने सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण हटाया था अस्थाई कब्जे हटाए गए चालान काटे और सड़के खुली खुली नजर आने लगी थी लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिन टिक नही सकी जैसे ही माँनिटरिंग ढीली पड़ी अतिक्रमण फिर से लौट आया अब त्योहार सीजन और सहालग को देखते हुए मुख्य बाजार में दुकानदारों ने फिर से रोड पर तखत ठेले और स्टॉल लगाना शुरू कर दिया है पूजा सामग्री दीपक मिठाई और करवा चौथ के समान से लेकर अन्य  वस्तुएं सीधे सड़क पर बिक रही है इससे रास्ता इतना सकरा हो गया है कि वाहनों का निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है हनुमान मंदिर के पास तो स्थिति और भी खराब है। 

 श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है साथ ही रोड पर गड्ढे और जल भराव ने हालात और बिगाड़ दिए हैं नागरिकों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं कुछ दुकानदार तो ठेला लगवाने के बदले रोजाना 100 रुपए तक वसूल रहे हैं ग्वालियर चौराहे से लेकर भंडेर तिराए तक रोड तक व्यवस्था फैलती जा रही है नगर वासियों की मांग है कि तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की जाए।