Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: जोधपुर में नेमिऊण पार्श्वनाथ महापुजन का भव्य आयोजन किया गया 

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 06/10/2025 12:01:57 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 06/10/2025 12:01:57 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: प्रणम्यश्रीजी, प्रसिद्धिश्रीजी के सानिध्य में नेमिऊण पार्श्वनाथ महापुजन का आयोजन किया गया |

विस्तार

राजस्थान: प्रणम्यश्रीजी, प्रसिद्धिश्रीजी के सानिध्य में नेमिऊण पार्श्वनाथ महापुजन का आयोजन किया गया | इस अवसर पर जैन खरतरगच्छ साध्वी प्रिंयकराश्रीजी ने कहा कि नेमीऊण पार्श्वनाथ महापुजन करने से सब प्रकार से भय रोग दूर हो जाते हैं | तीर्थंकर नाम उपार्जन करने के लिए संसार के सभी जीव परमात्मा के परतित बन जाये ओर सभी जीवों पर करूणा के भाव उत्पन्न होते हैं वह जीव तीर्थंकर बनने का उपार्जन प्राप्त करते हैं|  संघ के मिडिया प्रभारी प्रदीप डागा एवं भास्कर खजांची ने बताया कि  मनोहरश्रीजी की 20 वीं पुण्यतिथि के अवसर चौथे दिन कनक आराधना भवन में सुबह 9-30 बजे से नेमिऊण महापुजन का आयोजन हुआ | जिसमें कुल 20 जोड़ों ने भाग लिया  |  जिसमें जोधपुर से विधि कारक महेश भंडारी ने मंत्रोच्चार के साथ में नेमिऊण पार्श्वनाथ महापुजन कराया गया | 45 दिवसीय चल रहे गुरु इतकीसा पाठ का आयोजन रविवार को समापन हुआ | गुरु इतकीसा पाठ में रोजाना तीन लक्की ड्रा निकाले जाते थे | जिसका लक्की ड्रा कूपनों से 8 बम्पर ड्रा निकाला गया  | इस अवसर पर संघ के स्त्री पुरुष ओर बच्चे मौजूद थे |