Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: एएसआई 50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 09/10/2025 10:18:01 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 09/10/2025 10:18:01 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जालोर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्री कल्याण सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना बागोड़ा

विस्तार

राजस्थान: ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जालोर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्री कल्याण सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर को 50,000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए. सी.बी. जालोर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी से आरोपी श्री कल्याण सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुंलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर द्वारा परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध प्रकरण मे आरोपी द्वारा दो व्यक्तियो का चालान नही करने एबं प्रकरण में मदद करने की एवज में 35,000 रूपये पूर्व मे प्राप्त कर 65,000 रूपये रिश्वत राशि की और मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मांगीलाल राठौड़ के द्वारा आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री कल्याण सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस, पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर, द्वारा दौराने ट्रेप कार्यवाही परिवादी से 50,000 रूपये रिश्वत राशि मांग कर प्राप्त करते हुये रूबरू स्वतंत्र गवाहान रंगे हाथो दस्तयाब कर रिश्वत राशि 50,000 रूपये बरामद किये गये । आरोपीं से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।