-
☰
राजस्थान: जिला कलक्टर अरुण पुरोहित की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग की कार्य योजना, प्रगति रिपोर्ट एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी लेते हुए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
विस्तार
राजस्थान: जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग की कार्य योजना, प्रगति रिपोर्ट एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी लेते हुए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में केवल आंकड़े ही प्रस्तुत नहीं करें, बल्कि विभिन्न कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दें तथा योजना से लाभान्वित लोगों की विस्तृत जानकारी एवं लाभार्थियों के जीवन में आए बदलाव की जानकारी भी उपलब्ध करवाएं। बैठक में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने कुसुम योजना, संपोषित वितरण क्षेत्र योजना आदि की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न कार्यों को लेकर डिस्कॉम द्वारा आवश्यक सुधार किए गए हैं। जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि केवल कार्यों में सुधार करना ही अपेक्षित नहीं है बल्कि इससे उपभोक्ताओं को जो फायदा हुआ है उसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाएं। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के जितेंद्र शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना आदि पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। जिस पर जिला कलक्टर ने योजना से आमजन को मिलने वाली राशि एवं आवेदन आदि की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फॉर्म पौंड, तारबंदी तथा उद्यानिकी विभाग से राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना, पीएम कुसुम योजना कम्पोनेट बी परियोजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन आदि के आवेदनों की जानकारी लेते हुए अब तक दिए गए अनुदान व योजना में मिलने वाले कुल अनुदान की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग राज्य स्तर पर होने वाली रैंकिंग में सुधार करें। इस दौरान उन्होंने भू-जल विभाग के अधिकारियों से कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान, जल संरक्षण संरचना रिचार्ज शाफ्ट आदि के तहत ग्राम पंचायतों में किए गए कार्य एवं जियो टैगिंग की समीक्षा की। उन्होंने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना की जानकारी लेते हुए भौतिक प्रगति जानी। इस दौरान उन्होंने विभाग के कार्यो टांका निर्माण, फॉर्म पौंड, एनीकट, स्प्रिंग कलर, पीजोमीटर आदि के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अटल ज्ञान केंद्र में प्रेरकों द्वारा युवकों को दिए जाने वाले रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत नामांकन एवं प्रवेशोत्सव की जानकारी ली। बैठक में जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में बनाए जाने वाले अटल प्रगति पथ के निर्माण एवं सीमेंट व कंक्रीट सड़क निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा की। कलक्टर पुरोहित ने स्वायत शासन विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्यों व आवेदनों पर चर्चा करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली राशि की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में शहरी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दिए जाने वाले ऋण में भी तत्परता दिखाएं। उन्होंने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक से पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता, ऋण एवं कौशल प्रशिक्षण की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर नल कनेक्शन पर चर्चा करते हुए भौतिक प्रगति जानी तथा विभागीय टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अमृत योजना के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने, पुरानी पाइप लाइनों को बदलने तथा नई पाइपलाइन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर व आवासहीन परिवारों तथा कच्चे एवं टूटे-फूटे मकान में रहने वाले परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध करवाने हेतु आर्थिक सहायता समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी के लक्ष्यों की जानकारी लेते हुए उनके प्रशिक्षण को लेकर भी चर्चा की। जिला कलक्टर ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों से पंच गौरव पर चर्चा की तथा इसके लिए आवश्यक बजट व लागत की भी जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास