Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: खेरवाड़ा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दो स्कूल भवनों का उद्घाटन किया

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manohar Singh Chohan , Date: 08/10/2025 05:54:37 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manohar Singh Chohan ,
  • Date:
  • 08/10/2025 05:54:37 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: शिक्षा मंत्री एवम् पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने खेरवाडा विधानसभा के नयागांव पंचायत समिति के जायरा में आईआईएफएल फाऊडेशन के द्वारा राजकीयबालिका उच्च

विस्तार

राजस्थान: शिक्षा मंत्री एवम् पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने खेरवाडा विधानसभा के नयागांव पंचायत समिति के जायरा में आईआईएफएल फाऊडेशन के द्वारा राजकीयबालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जायरा और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छाणी में नव निर्मित भवन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा किया गया, यह दोनो भवन आईआईएफएल फाऊडेशन द्वारा बनाए गए है दोनो स्कूल भवनों में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, भवन में कम्फ्यूटर, सोलर सिस्टम, समेत खेल कूद की तमाम सामग्री भी उपलब्ध हैं। 
शिक्षा मंत्री ने आईआईएफएल फाऊडेशन की निदेशक जैन और पूरी टीम का आभार और धन्यवाद दिया की आपने जनजाति क्षेत्र में ऐसी सभी सुविधा युक्त स्कूल का निर्माण कर बालिका शिक्षा को बढ़ाने के यह सराहनीय कार्य किया, शिक्षा मंत्री ने बालिकाओं को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने पर ध्यान आकर्षित किया साथ ही धर्मांतरण करवाने वालों को भी मंच से कड़ा सन्देश दिया की हमारी भजन लाल सरकार ने धर्मांतरण विरोधी बिल को पास कर दिया है जो दूसरे धर्म में जायेगा या दूसरे धर्म में परिवर्तित करवायेगा उसको जैल की सलाखों के पीछे डाला जायेगा,
साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा की इस सत्र में जायरा बालिका स्कूल की संख्या 30 बालिकाओं का प्रवेश और करा दिया तो स्कूल को क्रमोन्नत कर दिया जाएगा यह भी आश्वासन दिया,
उद्घाटन समारोह में पधारे सभी अथितियो का माला उपरणा और पगड़ी शॉल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया और स्कूल भवन के लिए जमीन दान देने वाले ग्रामीणों का भीं स्वागत अभिनंदन किया गया
इस मौके पर देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, पूर्व विधायक नाना लाल अहारी, प्रदेश मंत्री शंकर लाल खराड़ी, पुर्व प्रधान अमृत डामोर, दौलतराम मीणा,जिला मंत्री अमित कलाल, वरिष्ठ नेता सुंदर लाल भाणावत, पारस जैन, नयागांव मंडल अध्यक्ष दुर्गा भगोरा,महामंत्री मुकेश गामोठ, मंत्री खेमराज प्रजापत, कनबई मंडल अध्यक्ष नवीन रावल,धूलेश्वर कलाल, भरत तिरगर, शांतिलाल लबाना, जगदीश दरोगा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता खराड़ी, जायरा प्रशासक समेत,तहसीलदार नयागांव,विकास अधिकारी नयागांव,ऋषभदेव वर्ताधिकारी, खेरवाडा, ऋषभ देव, पहाड़ा, पाटिया थानों के थाना अधिकारी समेत भी जाप्ता भी मोजूद था,