Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: शिव शिक्षा संस्थान में जीडीए नर्सिंग प्रशिक्षण का समापन, 60 छात्राओं ने आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लिया प्रशिक्षण

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 06/10/2025 12:25:21 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 06/10/2025 12:25:21 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: शिव शिक्षा संस्थान में आयोजित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जीडीए नर्सिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

विस्तार

राजस्थान: शिव शिक्षा संस्थान में आयोजित जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जीडीए नर्सिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान 60 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।जिन्हें आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तैयार किया गया।प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को अस्पताल के माहौल, रोगी देखभाल और पेशेवर कौशल से लैस किया गया। एलईडी स्मार्ट क्लासेस और हेल्थ सर्विसेज से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को विशेषज्ञता प्रदान की गई।प्रशिक्षण में शामिल विषयों में अस्पताल कार्यप्रणाली, मानव शरीर विज्ञान, दवा और निदान, नर्सिंग प्रक्रिया, दवाई प्रबंधन ,संक्रमण नियंत्रण और जीवन रक्षक तकनीक शामिल थे।छात्राओं ने व्यवहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से सीपीआर और अन्य नर्सिंग कौशल सीखे। संस्थान ने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रशिक्षण छात्राओं को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।ट्रेनिंग के मुख्य ट्रेनर डॉ तनवीर खान, मनीषा छिपा,लोकेश खटीक,रतन साल्वी, राहुल माली प्रशिक्षण के पहले बैच में अनिता कुमारी जाट, अनीता कंवर, पिंकी शर्मा, मंजू कुम्हार, मंजू जाट, रतनी कुम्हार, सोनिया गाडरी, कृष्णा रेगर, रवीना शर्मा, भंवर कंवर, हर्षिता जाट और सोनू कुमारी शर्मा शामिल थीं।दूसरे बैच में अणछी गाडरी, कैलाशी बेरवा,भावना साधु, वंदना बारेगामा, शिनम बानू, अंजलि जायसवाल, माया जाट, सरोज कुमारी जाट, विमला कुमारी जाट, रंजना जाट, कोमल आचार्य और साहिबा सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।