Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: वल्लभ विहार, रोहिणी में पंचान्हिका महोत्सव की भव्य आराधना सम्पन्न

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 06/10/2025 11:19:22 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 06/10/2025 11:19:22 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: 18 सितम्बत को 18 पाप स्थानक निवारण पूजा,19 सितम्बर को गुरू वल्लभ विरचित चारित्र पूजा, 20 सितम्बर. को बच्चों व युवक-युवतियों
द्वारा स्नात्र महोत्सव तथा

विस्तार

राजस्थान: 18 सितम्बत को 18 पाप स्थानक निवारण पूजा,19 सितम्बर को गुरू वल्लभ विरचित चारित्र पूजा, 20 सितम्बर. को बच्चों व युवक-युवतियों
द्वारा स्नात्र महोत्सव तथा 21 सितम्बर को श्री भक्तामर महापूजन साध्वी जी ने बिना किसी विधिकारक की सहायता से सम्पन्न करवाया। हर एक गाथा का अर्थ, उससे होने वाले फायदे आदि का सम्पूर्ण विवरण समझाकर पूजन सम्पन्न करवाया, वह भी वर्षीयतप की तपस्या के साथ. धन्य हैं ऐसी साध्वी रत्न। सायंकाल सोसाइटी बेसमेंट हाल में गुरु वल्लभ माल काआयोजन रखा गया था. गुरू वल्लभ के जीवन चरित्र से सम्बन्धित प्रश्नों का सही उत्तर देने पर मॉल' से अपनी पंसद का गिफ्ट चुनने की सुविधा थी. सभी ने बहुत एन्जाय किया।  जिसने उत्तर गल्त भी दिया तब भी उसे सांतवना स्वरूप एक पैन भेंट में दिया गया। 


उसके बाद छोटे-बच्चों ने गुरु वल्लभ के बालपन से उनकी दीक्षा तक के प्रसंग का नाटक के माध्यम से मंचन किया. छोटे-छोटे बालक-बालिकायों ने  साध्वी जी के दिशा-निर्देश में इतना सुन्दर अभिनय व डायलाग बोलना किया कि सभी मंत्र-मुग्ध हो गये। 27 सित. को श्री मणिभद्र वीर जी के प्राकट्य दिवस पर पंचोपचार पूजन व मणिभद्र वीर जी को चान्दी के नारियल की माला अर्पित की गई. 28 सित. को 18 अभिषेक का आयोजन रक्खा गया।