Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: मुखिया सपना कुमारी की गुमशुदगी का रहस्य: रांची से बरामद, पुलिस अधीक्षक जल्द देंगे बयान

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Surendra Chaubey , Date: 06/10/2025 11:08:54 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Surendra Chaubey ,
  • Date:
  • 06/10/2025 11:08:54 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: 3 अक्टूबर को पति द्वारा गोमिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था इसके बाद सोशल मीडिया में सपना कुमारी की लापता होने की खबर जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गई।

विस्तार

राजस्थान: 3 अक्टूबर को पति द्वारा गोमिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था इसके बाद सोशल मीडिया में सपना कुमारी की लापता होने की खबर जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गई। चुकी मुखिया सपना कुमारी खूबसूरत और लोकप्रिय है इसकी वजह से यह मिसिंग कांड चर्चा का विशेष कारण बन गया। 5 अक्टूबर को सुबह खबर फैल गई कि गोमिया पुलिस टीम ने रांची से मुखिया को बरामद कर लिया है। 

मुखिया को कहां से किस स्थान से बरामद किया गया यह पुलिस नहीं बताई है और बोकारो जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं इस घटना पर अपनी निगाहें गड़ाए हुए हैं। आज शाम 5:00 बजे तक पुलिस अधीक्षक बोकारो प्रेस कांफ्रेंस करके घटना की जानकारी देने वाले थे। मुखिया सपना कुमारी का घर से इस तरह लापता होना अभी भी रहस्य बना हुआ है जिसे पुलिस भी नहीं बता रही है।