-
☰
राजस्थान: नागौर पुलिस ने अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अभियुक्त लालाराम को गिरफ्तार किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री खेमाराम बिजाणिया पुलिस उप अधीक्षक वृत जायल के
विस्तार
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री खेमाराम बिजाणिया पुलिस उप अधीक्षक वृत जायल के निकटतम सुपरविजन में श्री राधाकिशन मीणा उ.नि. थानाधिकारी रोल के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियानों के तहत प्रकरण संख्या 149/2025 दिनांक 19.09.2025 धारा जुर्म धारा 137 (2), 127 (4), 78 बीएनएस व 11 / 12 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना रोल मे वांछित अभियुक्त लालाराम पुत्र बाबुलाल जाति नायक उम्र 22 साल निवासी खेतोलाव पुलिस थाना रोल जिला नागौर को दस्तयाब कर बाद तफ्तीश गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.09.2025 को प्रार्थी उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 17.09.2025 को मैं खेत गया हुआ था जब मैं दोपहर 2 बजे घर पहुंचा तो मेरी नाबालिक पुत्री घर पर नहीं मिली रिश्तेदारी एंव आस पडौस में पता किया तो कहीं पर भी नही मिली। मेरी नाबलिक पुत्री को पूर्व में दिनांक 27.05.2025 को लालाराम पुत्र बाबूलाल जाति नायक अपहरण कर भगा कर ले गया था अब मुझे शक है कि मेरी पुत्री को लालाराम बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा कर लेकर जा सकता है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 149 / 2025 दिनांक 19.09.2025 धारा जुर्म धारा 137 (2), 127 (4), 78 बीएनएस व 11 / 12 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना रोल पर दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण मे वांछित अभियुक्त लालाराम को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है जिसको न्यायालय में पेश किया जायेगा । गिरफ्तार सुदा मुलजिमान लालाराम पुत्र बाबुलाल जाति नायक उम्र 22 साल निवासी खेतोलाव पुलिस थाना रोल जिला नागौर
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास