-
☰
राजस्थान: चैन स्नैचिंग केस में नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सह-अभियुक्त प्रेमसुख गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर
विस्तार
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री गोपालसिंह ढाका वृताधिकारी मूण्डवा के निकटतम सुपरविजन में श्री फूसाराम स.उ.नि. थाना प्रभारी पुलिस थाना भावण्डा मय टीम द्वारा चैन स्नैचिंग के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए सह अभियुक्त प्रेमसुख पुत्र श्री प्रकाश जाति बावरी उम्र 28 साल निवासी संखवास पुलिस थाना भावण्डा हाल निवासी हरसौलाव पुलिस थाना गोटन जिला नागौर को बापर्दा गिरफतार किया गया। प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त महेन्द्र पुत्र श्यामाराम जाति बावरी उम्र 25 साल निवासी संखवास पुलिस थाना भावण्डा जिला नागौर को बापर्दा किया गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय कर जेसी करवाया जा चुका है। सहअभियुक्तों के संबंध में आरोपी प्रेमसुख से अनुसंधान किया जा रहा है । घटना दिनांक 26.08.2025 को प्रार्थी श्री पुराराम ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी मां पदमा सरहद भटनोखा में भेड़ चरा रही थी, उस दौरान अज्ञात लोग मोटर साईकिल से आये और मेरी मां के गले में पहनी सोने की कंठी तोड़ कर छीन कर ले गये । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री फुसाराम सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास