Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: लंदन में स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी का प्रवासी भारतीयों ने किया अभिनंदन

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 08/10/2025 11:02:26 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 08/10/2025 11:02:26 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने ब्रिटेन प्रवास के दौरान लंदन स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित समारोह में ब्रिटेन में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय से भावनात्म

विस्तार

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने ब्रिटेन प्रवास के दौरान लंदन स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित समारोह में ब्रिटेन में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय से भावनात्मक और प्रेरणास्पद मुलाकात की। इस अवसर पर प्रवासी भारतीयों ने देवनानी का उत्साहपूर्ण अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है अ‌द्भुत प्रगतिः स्पीकर श्री देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारत विश्व में आर्थिक शक्ति के रूप में निरन्तर प्रगति कर रहा है। भारतीय संस्कारों और सनातन संस्कृति से भी भारत विश्व को दिशा दे रहा है। श्री देवनानी ने ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में प्रवासियों से कहा कि जीएसटी सुधार, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे कदमों से भारतीय अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर पहुँच रही है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि वे अपनी जन्मभूमि भारत से जुड़े रहें और भारत की प्रगति में अपने योगदान को निरंतर बनाए रखें।

भारत-ब्रिटेन संबंधों में नया स्वर्णिम अध्यायः श्री देवनानी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध ऐतिहासिक हैं और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्बन्धों में प्रगाढता बढ रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन आरत मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) से दोनों देशों के बीच कम टैरिफ, विस्तृत बाजार पहुँच और मज़बूत आर्थिक साझेदारी का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। दोनों देशों के उद्यमियों, निवेशकों और युवाओं को नये अवसर भी मिल रहे है। वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण:- श्री देवनानी ने अपने दस मिनट के प्रेरक उ‌द्बोधन में कहा कि आतंकवाद, पर्यावरण और वैश्विक स्थिरता जैसे विषयों पर भारत और ब्रिटेन मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की भूमिका आज विश्व के हर महत्त्वपूर्ण निर्णय में निर्णायक बन रही है।

दस दिसंबर को राजस्थान में मनाया जाएगा प्रवासी दिवसः श्री देवनानी ने बताया कि राजस्थान सरकार दस दिसंबर को प्रवासी दिवस मनाने जा रही है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से इस दिवस में सहभागिता और सहयोग का आग्रह किया। भारत की संस्कृति ही हमारी पहचान देवनानी ने कहा भारत की संस्कृति हमारी आत्मा है। जहां भी भारतीय हैं, वहां भारत की चेतना है। प्रवासी भारतीय उस चेतना के जीवंत दूत हैं जो भारत की प्रतिष्ठा को विश्व भर में फैलाते हैं। इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष मंगवा नोरबू शेरपा, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो, लार्ड करन बिलमोरिया, राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव  भारत भूषण शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। डिप्टी हाई कमिशनर  कार्तिक पाण्डेय ने देवनानी का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय प्रवासी समुदाय सदैव अपनी मातृभूमि से भावनात्मक रूप से जुड़ा रहता है।