Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

- Photo by : social medai

राजस्थान  Published by: Manohar Singh Chohan , Date: 08/10/2025 05:56:09 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manohar Singh Chohan ,
  • Date:
  • 08/10/2025 05:56:09 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: किट एवं ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को  स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बंधित मुद्दो पर  जाग

विस्तार

राजस्थान: किट एवं ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को  स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बंधित मुद्दो पर  जागरूक करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला उदयपुर , ब्लॉक खेरवाड़ा समुदाय भवन में किया गया । उदयपुर  से ममता संस्था के जोनल समन्वयक पूजा गुप्ता ,  खेरवाड़ा ब्लॉक के 60 विद्यालयों के अध्यापको को स्वछता संबंधी अच्छी आदतों का परिचय कराते हुए इन्हें स्कूल के बच्चों के दैनिक जीवन मे अपनाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों  को स्वच्छता पर मोड्यूल सम्बन्धी जानकारी विस्तृत रूप से दी जिसके द्वारा अध्यापकगण विद्यालय में जाकर स्वच्छता सम्बंधी बातों से बच्चों में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। साथ ही सभी अध्यापको को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि कन्हैया लाल जी एसीबीईओ सर और ज्योति प्रकाश जी एसीबीईओ प्रथम के उद्बोधन व मोटिवेशन से की गई। ब्लॉक समन्वयक जगदीश कुमार मीणा, माहेश्वरी बट ने  प्रशिक्षण में आए सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को ममता संस्था की ओर से धन्यवाद दिया।