Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: ऑपरेशन अश्ववेग के तहत मोबाइल टावर बैटरी चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, किशोर पुलिस संरक्षण में

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 07/10/2025 04:50:53 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 07/10/2025 04:50:53 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों का शीघ्र खुलासा कर शत प्रतिशत बरामदगी करने व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी 

विस्तार

राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों का शीघ्र खुलासा कर शत प्रतिशत बरामदगी करने व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन अश्ववेग’’ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शिवनारायण चैधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के सुपरवीजन में श्री दलपतसिंह निपु. थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विधि के विरूद्ध संघर्षरत किशोर को पुलिस संरक्षण में लेकर तथा आरोपी रावलसिंह उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर रात्रि के समय मोबाईल टाॅवर से बैटरियां चोरी करने के प्रकरण का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।

घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 10.09.2025 को रात्रि में सरहद खारड़ा चारणान क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी करने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए अज्ञात चोरों का पीछा किया गया। पुलिस की सक्रियता के कारण आरोपीगण चोरी की गई बैटरियां एवं प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की पिकअप गाड़ी को सरहद मलवा क्षेत्र में छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। मौके पर बरामद बैटरियां एवं प्रयुक्त वाहन को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया। उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी श्री हेमाराम पुत्र श्री चुतराराम जाति जाट, उम्र 32 वर्ष, पेशा प्राइवेट नौकरी, निवासी कानोड़, थाना गिड़ा, जिला बालोतरा, हाल सुपरवाइजर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर थाना गिड़ा में प्रकरण अन्तर्गत धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज किया गया।

कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा अज्ञात मुलजिमानों की तलाश हेतु हल्का क्षेत्र, बायतु, बालोतरा, पचपदरा, पाटोदी, कुम्पलिया, परेऊ एवं बड़नावा सहित विभिन्न स्थानों पर व्यापक सर्च अभियान चलाया गया। अनुसंधान के दौरान प्राप्त आसूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अज्ञात मुलजिमानों की पहचान की गई तथा पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रावलसिंह उर्फ राहुल पुत्र जालमसिंह जाति राजपूत, उम्र 25 वर्ष, पेशा ड्राइविंग, निवासी तिवरी, थाना मथानिया, जिला जोधपुर को दस्तयाब किया गया। गहन पूछताछ पर आरोपी रावलसिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 10.09.2025 की रात्रि में सरहद खारड़ा चारणान स्थित मोबाइल टॉवर से कुल 16 बैटरियां चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी रावलसिंह से गहन पूछताछ अनुसंधान उपरांत उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में संलिप्त विधि के विरूद्ध संघर्षरत किशोर को पुलिस संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह में भिजवाया गया।