-
☰
राजस्थान: 21 माह से फरार 15 हजार के इनामी आरोपी दीपनाथ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे।
विस्तार
राजस्थान: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे। विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में श्री उमेश कुमार विश्नोई निपु. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गर्भस्थ शिशु व गर्भवती की हत्या वगैरा प्रकरण में करीबन 21 माह से फरार 15000/- रूपए का इनामी मुलजिम दीपनाथ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना विवरण ज्ञात रहे कि दिनांक 11.01.2024 को प्रार्थिया ने उपस्थित थाना सिणधरी होकर एक रिपोर्ट इस आशय की प्रस्तुत की कि दिनांक 09.01.2024 को मैं, मेरा पति एवं मेरा देवर, तीनों अपने ससुर से मिलने गए हुए थे। उस समय मेरे घर पर कोई नहीं था। हमारी अनुपस्थिति में भैरनाथ पुत्र पूनमनाथ, दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ, देवी पत्नी भैरनाथ, रूपाराम भील, सभी निवासी सिणधरी तथा दो अन्य व्यक्ति आपस में एकराय होकर मेरे घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गए एवं घर में तोड़फोड़ कर रहे थे। जब हम रात्रि लगभग 10 बजे घर पहुंचे तो वे सभी तोड़फोड़ कर रहे थे। हमें देखकर वे और अधिक उत्तेजित हो गए तथा हम पर जानलेवा हमला कर दिया। उस समय मैं गर्भवती थी, बदमाशों ने मेरे पेट, पेडू एवं अन्य अंगों पर गंभीर मारपीट की, जिससे मेरा गर्भपात हो गया एवं गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो गई। मेरी तबीयत अत्यंत गंभीर हो गई। उक्त व्यक्तियों ने मेरे पति एवं देवर के साथ भी मारपीट की। ये सभी बदमाश हमें जान से मारने पर आमादा हैं। इनके पास कमाण्डो गाड़ी है, जिससे उन्होंने हम पर चढ़ाने का भी प्रयास किया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कार्यवाही पुलिस उक्त प्रकरण में पीड़िता की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई। घटना के उपरांत आरोपी दीपनाथ पुलिस गिरफ्तारी के भय से अपनी सकूनत से फरार हो गया था। फरारी के दौरान अभियुक्त दीपनाथ पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के उद्देश्य से सायला, बागोड़ा, भीनमाल एवं अन्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न कृषि कुओं पर ठिकाना बदल-बदलकर रहता था। वह बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा ताकि पुलिस को गुमराह कर सके। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जाते रहे। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता एवं पारंपरिक पुलिसिंग के साथ-साथ सतत् आसूचना संकलन कर आरोपी के संभावित ठिकानों की गहन निगरानी की। लगभग 21 माह से फरार चल रहे आरोपी की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुए तत्परता से घेराबंदी की और 15000/- रूपए के इनामी आरोपी दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ जाति कालबेलिया निवासी सिणधरी चैसीरा, थाना सिणधरी, जिला बालोतरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त से घटना से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ तथा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
उत्तर प्रदेश: सरदार सेना ने उठाई मृतक प्रदीप पटेल के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी
हरियाणा: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमले को संगठनों ने बताया देशद्रोह
मध्य प्रदेश: माई की महापंचायत" के ऐतिहासिक एकता प्रयास से नवरात्रि 2025 बना अविस्मरणीय पर्व
उत्तर प्रदेश: कटर प्लांट पर दबंगों का हमला, खनन व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बेहोश किया, आरोपी फरार
Gujrat Rape Case: तीन मछुआरों ने 50 साल की महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीनो आरोपी गिरफ्तार
गुजरात: वड़ोदरा के कोठी फल्यु में सर्द पुनम पर पारंपरिक गरबे और वेशभूषा प्रतियोगिता का उल्लास